अपडेटेड 9 May 2025 at 15:33 IST
Operation Sindoor: बहू ने गौरवान्वित किया, अब लोग आते-जाते सलाम ठोकते हैं...कर्नल सोफिया के शौर्य पर ससुर ने कही बड़ी बात
कर्नल सोफिया कुरैशी के सुसर गौसाब बागेवाड़ी ने कहा, मेरी बहू ने मुझे गौरवान्वित किया है, उन्होंने हमारा नाम रोशन किया है।
- भारत
- 3 min read

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बीच एक नाम जो काफी चर्चा में हैं वो है कर्नल सोफिया कुरैसी। पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी बताने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार आज उनके पराक्रम पर फूले नहीं समा रहा है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। अब उनकी सफलता पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। बहू के हौसले को ससुर ने भी सलाम किया है। कर्नल सोफिया के ससूर गौसाब बागेवाड़ी ने कहा कि बहू ने इतना गौरवान्वित महसूस कराया कि है लोग आते-आते-जाते सलाम ठोक रहे हैं।
सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं। उनकी शादी कर्नाटक के बेलगावी जिले के कोन्नूर गांव में हुई है। कोन्नूर गांव में मौजूद मोहम्मद गौस साब बागेवाड़ी का घर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बन गया है। बागेवाड़ी साहब की बहू कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सबक सिखाई की आज उनकी चर्चा हर जुबां पर है। अब उनके घर पर सुबह शाम मेहमानों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। पूरा परिवार बहू के पराक्रम पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
मेरी बहू ने मुझे गौरवान्वित किया-गौसाब बागेवाड़ी
कर्नल सोफिया कुरैशी के सुसर गौसाब बागेवाड़ी ने कहा, मेरी बहू ने मुझे गौरवान्वित किया है, उन्होंने हमारा नाम रोशन किया है। वह करीब 6 महीने पहले यहां आई थी। गांव के लोग मुझसे मिल रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं। मैं अभी बहुत खुश हूं। जब मैंने अपने बेटे से बात की, तो उसने मुझे बताया कि उसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भारत की महिला शक्ति का उदाहरण है
गौसाब बागेवाड़ी ने आगे कहा कि गांव में भी हमारी इज्जत बढ़ गई है। लोग आते-जाते सलाम-दुआ ठोक रहे हैं। पूरा गांव बहू के पराक्रम पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान पर बरसते हुए मोहम्मद गौस ने कहा कि जाति धर्म का काम बेमतलब का काम है, जो पाकिस्तान करता है। उसके पास इमान नहीं है, वो पीछे से वार करता है। मगर भारतीय मुस्लिम सामने से वार करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जब भारत की महिला इतनी शक्तिशाली है तो पुरुष कितने शक्तिशाली होंगे ये पाकिस्तान को समझना चाहिए।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में कर्नल सोफिया कुरैसी
बता दें कि गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया पहली बार 2018 में चर्चा में आईं, जब उन्होंने पुणे में हुए आसियान देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। अपने शानदार नेतृत्व और रणनीति से उन्होंने उस समय सभी का ध्यान खींचा और खूब सराहना पाई। सोफिया ने अपने नेतृत्व और रणनीति से सभी को प्रभावित किया था। वहीं, अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कर्नल सोफिया एक फिर चर्चा में है। इस निर्णायक कार्रवाई के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने दुनिया को बताया कि 'यह ऑपरेशन न केवल भारत की ताकत का प्रतीक है, बल्कि यह भी संदेश है कि भारत अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।'
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 12:29 IST