अपडेटेड 6 May 2025 at 00:23 IST

धैर्य, भारत का चक्रव्यूह तैयार! दिल्ली में हर रोज हो रही हाई लेवल बैठक क्या इशारा कर रही हैं?

पहलगाम हमले के बाद देश गुस्से में है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाया जाएगा और जरूर मिलाया जाएगा। पिछले 13 दिन से इसकी तैयारी चल रही है।

Follow : Google News Icon  
daily high level meetings in Delhi army is preparing for worst case scenario india Pakistan tension
भारत का चक्रव्यूह तैयार! | Image: Republic

India Pakistan tension : भारत की तैयारी देख लगता है कि अब पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब जल्द होने वाला है। किसी भी वक्त सीमा से बहुत बड़ी खबर आ सकती है। इस्लामाबाद में भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी कि भारत किसी भी समय कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैन्य हमला कर सकता है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक लगातार हाई लेवल बैठक रहे हैं।

पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक में रणनीति बना चुके हैं। 3 मई को पीएम मोदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी से मिले, 4 मई को एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह संग बैठक हुई और 5 मई को रक्षा सचिव के साथ मंथन हुआ। भारत ने पाकिस्तान पर किसी भी बड़े एक्शन से पहले अपनी पूरी तैयारी कर ली है। ये हाई लेवल बैठकें बता रही है कि बस हिसाब लेने की बारी आ गई है।

दिल्ली में हर रोज बैठक

पहलगाम हमले के बाद से लगातार पीएम मोदी एक्टिव हैं। पिछले 13 दिन से बदला लेने की तैयारी चल रही है। पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं से भी बात की है, इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम भी शामिल है।

  • 28 अप्रैल- PM मोदी और राजनाथ सिंह की बैठक
  • 29 अप्रैल- PM मोदी, तीनों सेना प्रमुख की बैठक
  • 30 अप्रैल- CCS की बैठक, PM से मिले NSA डोभाल
  • 3 मई - PM मोदी, नौसेना प्रमुख की बैठक
  • 4 मई - PM मोदी, वायुसेना प्रमुख की मीटिंग
  • 5 मई- PM मोदी, रक्षा सचिव के बीच चर्चा

भारत का एक्शन

पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाया जाएगा और जरूर मिलाया जाएगा। उनके आकाओं को भी नहीं छोड़ा जाएगा और यही कारण है कि पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। हर दिन पाकिस्तान का दम फूल रहा है, पहले ही दिन से भारत ने पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी।

Advertisement
  • 23 अप्रैल- सिंधु जल समझौता रद्द
    अटारी-वाघा बॉर्डर बंद
    पाकिस्तानी वीजा रद्द
    पाक दूतावास पर कार्रवाई
  • 26 अप्रैल- आतंकियों के घर ध्वस्त
  • 29 अप्रैल- तीनों सेनाओं को खुली छूट
  • 30 अप्रैल- डिजिटल स्ट्राइक और एयरस्पेस बंद
  • 3 मई- कारोबार बंद
  • 4 मई - चिनाब का पानी बंद

ये सब अभी ट्रेलर है क्योंकि भारत की जो तैयारी दिख रही है वो ये बता रही है कि पिक्चर अभी बाकी है। इसलिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। राज्यों में 7 मई तक मॉकड्रिल की जाएगी। जिसमें लोगों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। मतलब साफ है कि भारत की सेना बड़ा एक्शन लेने वाली है और इसलिए पहले भारत में अंदर की तैयारी पूरी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: 'किसी भी पल हो सकता है हमला...', डर के मारे भागे फिर रहे पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, दिल्ली में बैठक से बढ़ गई बेचैनी

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 00:23 IST