अपडेटेड 27 October 2025 at 07:51 IST
कुछ घंटों में विकराल रूप लेगा Cyclone Montha, दिल्ली-UP से लेकर बिहार तक बारिश का अलर्ट, छठ पूजा पर कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी का चक्रवात ‘मोंथा’ दक्षिण भारत के कईराज्यों के लिए खतरा बन रहा है। वहीं उत्तर भारत के राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। दिल्ली से लेकर यूपी तक बारिश का अलर्ट जारी है। जानिए छठ पूजा पर बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
- भारत
- 3 min read

Show Quick Read
Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ अगले कुछ घंटों में रौद्र रूप ले सकता है। यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट के पास टकरा सकता है। इस दौरान 90-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान हवाएं चलने की संभावना है। चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। इसके चलते दिल्ली-UP से लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया है।
फिलहाल चक्रवाती तूफान मोंथा पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर पश्चिम में, चेन्नई से 780 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और विशाखापट्टनम से 830 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
तूफान 'मोंथा' को लेकर कई राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु शामिल हैं। इन राज्यों में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कई जगहों में तेज हवाओं और समुद्री लहरों की वजह से नुकसान की आशंका भी है। हर हालात और आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकाार की ओर से भारतीय सेना, नौसेना और NDRF को लेकर अलर्ट पर रखा गया है।
दिल्ली-UP में कैसा रहेगा मौसम?
छठ पर दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक मौसम बदल सकता है। दिल्ली-NCR में तूफान के असर के चलते 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की संभावना है। 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा। केवल सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट के भी आसार हैं।
Advertisement
बात उत्तर प्रदेश की करें तो मौसम विभाग ने यहां 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार, 26 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रात और सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरा छाया रह सकता है। 28 अक्टूबर को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
छठ पर बिहार में होगी बारिश?
चक्रवाती तूफान का असर बिहार तक दिख सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसमें गया, भागलपुर, पटना और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों शामिल हैं, जहां तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। 27 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा।
Advertisement
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 27 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है। इसकी वजह से ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 07:51 IST