अपडेटेड 1 December 2025 at 09:16 IST
Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में 'चक्रवात दितवाह' से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, पुडुचेरी में आज सभी स्कूल बंद; इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
साइक्लोन दितवाह के चलते बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत हुई है। चक्रवात के मद्देनजर पुडुचेरी प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है।
- भारत
- 3 min read

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान दितवाह रविवार देर रात कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार सुबह यह सिस्टम उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से केवल 20 किलोमीटर की न्यूनतम दूरी पर रहेगा और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। तमिलनाडु में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तो 149 जानवरों की भी जान गई। आज, पुडुचेरी में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूल बंद रहेंगे।
साइक्लोन दितवाह के चलते बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत हुई है। तूतीकोरिन और तंजावुर में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मयिलादुथुराई में करंट लगने से 20 साल के युवक की जान गई। इसके अलावा राज्य में 149 मवेशियों की भी मौत हो गई। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी राज्य तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा।
पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद
चक्रवात के मद्देनजर पुडुचेरी प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने भी साइक्लोन के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मौसम विभाग ने पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है।
चक्रवात दितवाह से तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत
चक्रवात दितवाह श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है और अब इसका असर भारत के दक्षिणी तट में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोन दितवाह रविवार को कमजोर होकर एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया। यह 1 दिसंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से कम से कम 30 km की दूरी पर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर केंद्रित था।
Advertisement
NDRF, SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
साइक्लोन के असर की वजह से, अगले 24 घंटों में कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों और पुदुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में NDRF, SDRF सहित 28 से अधिक डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमें तैनात की गई हैं। महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से अतिरिक्त 10 टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं।
श्रीलंका में साइक्लोन दितवाह से भारी तबाही
बता दें कि श्रीलंका में साइक्लोन दितवाह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है। 300 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थिति को गंभीर मानते हुए श्रीलंका सरकार ने द्वीप पर आपातकाल घोषित कर दिया है। भारत की ओर से श्रीलंका को लगातार मदद दी जा रही है। 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) ने तूफान में फंसे 400 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 07:50 IST