Published 22:59 IST, October 1st 2024
तेलंगाना के साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने राजस्थान से 27 लोगों को पकड़ा
'म्यूल' बैंक खाता ऐसा खाता होता है, जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी वाले लेनदेन के लिए किया जाता है।
साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीजीसीएसबी) ने मंगलवार को बताया कि उसने राजस्थान में एक विशेष अभियान चलाया और 27 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है।
टीजीसीएसबी की निदेशक शिखा गोयल ने बताया कि इस अभियान के परिणामस्वरूप तेलंगाना में 189 से अधिक साइबर अपराध मामलों और पूरे भारत में 2,223 मामलों में शामिल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
निदेशक गोयल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभियान के दौरान टीमों ने 27 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर 29 'म्यूल' बैंक खाते खोलने और संचालित करने में शामिल थे, जिनमें प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 11,01,18,882 रुपये के संदिग्ध लेनदेन हुए थे।
'म्यूल' बैंक खाता ऐसा खाता होता है, जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी वाले लेनदेन के लिए किया जाता है।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ 'कतई न बर्दाश्त करने' की नीति के तहत टीजीसीएसबी की चार टीमों ने राजस्थान में डेरा डाला और पिछले पखवाड़े के दौरान इस अभियान को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कुल 31 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, सात चेक बुक और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों को राजस्थान से ट्रांजिट वारंट पर लाया गया था और वे अब तेलंगाना की विभिन्न जेलों में बंद हैं। शिखा गोयल ने बताया कि इसके अलावा अभियान के दौरान 33 और साइबर अपराधियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काम किया जा रहा है।
Updated 22:59 IST, October 1st 2024