अपडेटेड 23 March 2025 at 23:31 IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर उमड़ी भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात; रेलवे ने किया इनकार
बताया जा रहा है कि ये हालात कई ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से हुए। अब वहां हालात पूरी तरह से नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
- भारत
- 3 min read

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कई ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। जहां दिल्ली पुलिस ने कहा कि इसकी वजह से वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। तो रेल मंत्रालय ने भगदड़ या फिर भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं बनी थीं।
बताया जा रहा है कि ये हालात कई ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से हुए। अब वहां हालात पूरी तरह से नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर उमड़ी भीड़
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। पुलिस के मुताबिक इन देरी के संचयी प्रभाव के कारण प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी- रेल मंत्रालय
हालांकि रेल मंत्रालय की ओर से साफ किया गया कि वहां भगदड़ जैसे हालात नहीं बने थे। रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी। अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने भी किया साफ
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी दूसरे बयान में भगदड़ मचने से इनकार किया। बयान में कहा गया कि कुछ ट्रेनों के विलंबित होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ थी। अब कुछ ट्रेनें निकल चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है। कोई भगदड़ या चोट नहीं लगी।
रेलवे स्टेशन से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री वहां जमा नजर आ रहे हैं। हालात सामान्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं।
Advertisement
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। तब महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी थीं। इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। इस भगदड़ मामले में उच्च स्तरीय जांच चल रही है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 23:31 IST