Published 14:50 IST, September 12th 2024
बरेली में युवक की हत्या, रेलवे लाइन के पास मिला शव, जब नजदीक पहुंची पुलिस तो दिखा ये…
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मीरगंज कस्बे के एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मीरगंज कस्बे के एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक मानुष पारिक ने बताया कि नगरिया सादात स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे बृहस्पतिवार सुबह शिवपुरी इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय शिवम का शव बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि शिवम के पिता रामबाबू दिवाकर ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे उनका बेटा टहलने निकला था लेकिन वह घर नहीं लौटा, घर वालों ने रात भर उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
एक अन्य पुलिस पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव पर वार के कई निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:50 IST, September 12th 2024