अपडेटेड 24 June 2025 at 16:39 IST
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को झकझोर दिया, बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला राधा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर पांच शादियां करने और अब अपने ही देवर के साथ संबंध बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसे अपनी पत्नी के अतीत और चाल-चलन पर शक होने लगा। जब उसने पड़ताल की, तो सामने आया कि उसकी पत्नी पहले भी चार अन्य शादियां कर चुकी थी, लेकिन किसी भी रिश्ते में ज्यादा दिन नहीं टिकी।
सबसे बड़ा झटका युवक को तब लगा जब उसे पता चला कि अब उसकी पत्नी का रिश्ता उसके छोटे भाई यानी देवर के साथ भी जुड़ गया है। यही नहीं, युवक का आरोप है कि पत्नी ने उसके माता-पिता को भी घर से निकाल दिया, जिससे उसका पूरा परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से टूट गया। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान पति ने राधा नगर थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और अब महिला के अतीत, उसकी शादियों और वर्तमान संबंधों को लेकर पड़ताल की जा रही है। फतेहपुर से सामने आई यह घटना रिश्तों के नाम पर हो रहे धोखे, लालच और नैतिक पतन की एक खौफनाक मिसाल है। जहां पति ने प्यार और भरोसे से रिश्ता निभाया, वहीं पत्नी के कथित तौर पर छल और बेवफाई ने पूरे परिवार की जिंदगी तहस-नहस कर दी। पुलिस की जांच से अब साफ होगा कि आरोपों में कितना दम है, लेकिन इस घटना ने समाज में हलचल जरूर मचा दी है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सब्जी विक्रेता पंकज अग्रहरी ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंकज का कहना है कि उसकी पत्नी ने शादी को ठगी का धंधा बना लिया है और वह इस जाल में उसका शिकार बन गया है। पंकज ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से हुई थी। शुरूआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही महीनों में पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। शक गहराया तो पंकज को पता चला कि यह उसकी पत्नी की पहली शादी नहीं, बल्कि वह पहले से ही चार शादियां कर चुकी है, जिनमें से तीन फतेहपुर जिले में ही हुई थीं।
पंकज का दावा है कि वह इस महिला का पांचवां पति है। उसका आरोप है कि महिला शादी को एक व्यापार की तरह इस्तेमाल करती है, पहले प्यार और शादी का दिखावा, फिर पति के घर से सामान और पैसे हड़पना, और फिर किसी और व्यक्ति के साथ फरार हो जाना। पंकज के अनुसार, यह उसका सुनियोजित तरीका बन गया है। इतना ही नहीं, युवक ने अपनी जान को भी खतरा बताया है। उसका कहना है कि अब वह खुद को असुरक्षित महसूस करता है और इस पूरे मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और अब महिला की पिछली शादियों, पहचान और व्यवहार की जांच की जा रही है। यदि पंकज के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह मामला शादी के नाम पर ठगी के एक संगठित गिरोह जैसी गंभीर सच्चाई की ओर इशारा करता है।
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 16:39 IST