Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 17:49 IST

यूपी में इंदौर जैसा कांड! महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट,नदी में फेंकी लाश

यूपी के सिद्धार्थनगर में भी मध्य प्रदेश के इंदौर जैसा हत्याकांड सामने आया है यहां एक महिला ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और उसकी गुमशुदगी की कहानी पुलिस के सामने पेश की।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
 Woman along with her lover killed husband
महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट,नदी में फेंकी लाश | Image: AI

UP NEWS: कहते हैं कि लोग प्यार को पाने के लिए हद से गुजर जाते हैं और प्यार की कोई उम्र भी नहीं होती। प्यार कब, किसे और कहां हो जाए यह कोई नहीं जानता, लेकिन एक प्यार को पाने के लिए अपने ही प्यार की हत्या कर देना यह कहां तक जायज है? दरअसल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भी मध्य प्रदेश के इंदौर जैसा कांड सामने आया है यहां एक महिला ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

मामला सिद्धार्थनगर के ढेबरूआ थाना इलाके में एक महिला मे शादी के 18 साल बाद प्रेमी से मिलन की चाह में अपने पति की हत्या करवा दी। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी महिला संगीता ने 18 साल पहले कन्नन से प्रेम विवाह किया था। अब शादी के 18 साल बाद उसने ऐसा कदम उठाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया है। संगीता का एक 12 साल के बेटा भी है।

ट्रेन में हुई प्रेमी से मुलाकात

संगीता की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था कि 1.5 साल पहले एक रोज ट्रेन में सफर करते हुए उसकी नजर बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला पर पड़ी और पहली ही नजर में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बढ़ने लगा और फिर एक-दूसरे के साथ रहने की प्लानिंग करने लगे। साथ रहने में पति बाधा बन सकता था इसलिए संगीता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

प्रेमी का साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक, संगीता ने पति कन्नन को मारने के लिए घूमने का प्लान बनाया और अपने प्रेमी को भी बुला लिया। तीनों एक साथ श्रावस्ती के विभूति नाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। वापस आते समय संगीता ने पति को प्रसाद में जहर मिलाकर खिला दिया। थोड़ी ही देर में कन्नन बेसुध हो गया और फिर अनिल के साथ मिलकर पति की लाश को राप्ती नदी में फेंक दिया। इसके बाद संगीता ने पति कि गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

पुलिस की सख्ती के बाद संगीता ने जुर्म कबूला

कन्नन के भाई की शिकायत पर पुलिस ने संगीता से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी का साथ मिलकर कन्नन की हत्या की बात कबूल कर ली और पूरी कहानी पुलिस के सामने खोल कर रख दी। संगीता की निशानदेही पर पुलिस ने कन्नन के कंकाल को बरामद कर लिया है और संगीत और अनिल के गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: अर्नब के सवाल पर बेटे को बेगुनाह बता रही राज की मां नहीं दे सकी जवाब
 

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 17:49 IST