अपडेटेड 18 April 2025 at 18:02 IST

अवैध संबंधों की लगी भनक तो पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति को खाने में दिया जहर, फिर गला दबाकर हत्या; मेरठ जैसी हत्याकांड

बरेली की रेखा ने अपनी पति की शातिराना अंदाज में हत्याकर मेरठ की मुस्कान और रविता को भी पीछे छोड़ दिया है।

Follow : Google News Icon  
bareli-murder-case
अवैध संबंधों की लगी भनक तो पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति को खाने में दिया जहर, फिर गला दबाकर हत्या; मेरठ जैसी हत्याकांड | Image: Republic

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में 'मेरठ' कीवर्ड मीडिया में गूंज रहा है। खबरों में मेरठ का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक के बाद एक करके मेरठ में लगातार एक जैसे कई हत्या के मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों में पतियों को अपनी पत्नी की बेवफाई का शिकार होना पड़ा है। 19 मार्च को हुआ मेरठ में सौरभ हत्याकांड पूरे देश में चर्चित रहा। जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। अभी मेरठ  मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मेरठ से एक और खबर आई जिसमें पत्नी रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव के नीचे सांप रखवा दिया। अब उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने क्रूरता के मामले में मुस्कान और रविता को भी पीछे छोड़ दिया है।


बरेली की रेखा ने अपनी पति की शातिराना अंदाज में हत्याकर मेरठ की मुस्कान और रविता को भी पीछे छोड़ दिया है। रेखा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बरेली की रेखा प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और पति को पहले खाने में जहर दे दिया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पति की लाश को कमरे में फांसी के फंदे पर लटकाकर उसे आत्महत्या का रूप देने की नाकाम कोशिश की। एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये मामला अवैध संबंधों का है जहां पत्नी के पति के अलावा किसी से भी प्रेम संबंध थे, पति प्रेमी और प्रेमिका के बीच बाधा बन रहा था जिसकी वजह से पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।  


क्या है पूरा मामला?

मृतक केहर सिंह बरेली के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता था। केहर सिंह की पत्नी रेखा का किसी और शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। केहर सिंह की लाश चार दिन पहले उसके कमरे में फंदे से लटकती हुई पाई गई। केहर सिंह की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम भी करवाया गया था। लेकिन परिवार ने उसको आत्महत्या मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। चार दिन बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि केहर सिंह की मौत गला दबाकर की गई है। तब केहर सिंह के भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई जब पुलिस ने कड़ाई से रेखा और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।  

गांव के पिंटू नाम के शख्स से थे रेखा के अवैध संबंध

स्थानीय मीडिया से पता चला कि केहर सिंह की पत्नी रेखा के गांव के रहने वाले पिंटू सिंह नाम के शख्स से अवैध संबंध थे। दोनों के इन अवैध संबंधों की भनक केहर सिंह को भी लग गई थी। उसके बाद केहर सिंह ने पत्नी पर लगाम कसी। ऐसे में प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से मिलने के लिए तड़प उठे। रेखा और पिंटू ने मिलकर प्लान बनाया कि पति केहर सिंह को ही रास्ते से हटा दें तब उनके बीच कोई अवरोध नहीं रह जाएगा। इसके बाद रेखा ने अपने प्रेमी पिंटू सिंह के साथ मिलकर पति केहर सिंह की हत्याकी साजिश रची। इस साजिश के तहत केहर सिंह को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी गईं। खाना खाने के बाद जब केहर सिंह बेसुध हो गया तो रस्सी से उसका गला कस दिया गया। केहर सिंह की हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कुणाल हत्याकांड पर बोलीं CM रेखा गुप्ता, आरोपी नहीं बचेंगे

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 15:24 IST