अपडेटेड 18 April 2025 at 14:23 IST

Delhi: सीलमपुर कुणाल हत्याकांड पर बवाल के बीच CM रेखा गुप्ता की दो टूक- मेरी पुलिस कमिश्नर से बात हुई है, आरोपी नहीं बचेंगे

कुणाल हत्याकांड पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,मेरी खुद पुलिस कमिश्नर से बात हुई है। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी खोज पुलिस कर रही है।

Follow : Google News Icon  
Seelampur Murder: ‘Hindu Exodus’ Posters Emerge as Delhi Boy Stabbed to Death, CM Rekha Gupta Assures Swift Action
कुणाल हत्याकांड पर बवाल के बीच CM रेखा गुप्ता की दो टूक | Image: Agencies

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के युवक की बेरहमी से हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवक की चाकू घोंपकर बेहरमी से हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि यहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, अब कानून-व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ-साफ कह दिया है कि आरोपी बचेंगे नहीं।


गुरुवार शाम सीलमपुर के जे-ब्लॉक में एक 17 साल के युवक की चाकू से हत्या कर दी गई थी।  युवक पर हमला उस वक्त हुआ जब वो घर से दूध लेने के लिए निकला था। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। इस हत्या के बाद से स्‍थानीय लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीने में 6 हिंदू युवकों की हत्या हो चुकी है। बार-बार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब इस घटना का संज्ञान सीएम रेखा गुप्ता ने लिया है और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपी किसी कीमत पर बचेंगे नहीं।

आरोपी किसी कीमत पर नहीं बचेंगे-CM रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,मेरी खुद पुलिस कमिश्नर से बात हुई है। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी खोज पुलिस कर रही है। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। परिवार के साथ न्याय होगा। किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अपना काम कर रही है।

दो आरोपी की पहचान हो गई-संयुक्त पुलिस आयुक्त

संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि कुणाल के हत्यारों की पहचान हो गई है। जल्द गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। जांच जारी है। 2 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ़्तारी जल्द की जाएगी। अगर किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आता है, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर कुणाल की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

Advertisement

पूरी प्लानिंग के तहत बेटे के मारा-कुणाल के पिता

मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है। उनका बेटा तो दूध लेने गया था। तभी वहां खड़े कुछ गुंडे-बदमाश उसे बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप उन्होंने जिकरा पर लगाते हुए कहा कि उनके मोहल्ले की लड़की अपना पूरा गैंग लेकर घूमती है। वह जेल में भी रहकर आई है, हाथ में तमंचा लेकर घूमती थी। कहती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उड़ा दूंगी। जैसे ही इनको मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया। 
 

यह भी पढ़ें: हाथ में पिस्‍टल, गुंडों की टोली...जिकरा कौन? जिसका मर्डर केस में आया नाम

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 14:23 IST