अपडेटेड 9 January 2026 at 20:09 IST

छाती पर बैठा, फिर प्राइवेट पार्ट... दोस्त के साथ था अवैध संबंध, इस 'खौफनाक' तरीके से पत्नी ने पति को दे दी मौत; पुलिस भी रह गई सन्न

सोनीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस भी सन्न रह गई। पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया।

Follow : Google News Icon  
wife killed husband
wife killed husband | Image: social media

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी ही पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने पूछताछ में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

आरोपी सरिता पुलिस की दो दिन की रिमांड पर है। उसका कहना है कि उसे उम्र में 8 साल बड़े पति रामकिशन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। जेल जाने के सवाल पर सरिता ने कहा कि वो वहां अपने शरीर पर ध्यान देगी और एक्सरसाइज करेगी। 

रामकिशन को सताती थी पत्नी की चिंता 

मृतक रामकिशन करीब साल भर से कामी रोड पर स्थित गार्डन में चौकीदारी का काम करता था। वो परिवार के साथ गार्डन परिसर में रहता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरिता की 2012 में रामकिशन से शादी हुई थी। उम्र में फासला होने के चलते रामकिशन को हमेशा रिश्ते को लेकर चिंता सताती थी कि कहीं उसकी पत्नी उसे छोड़ न जाए।

कंट्रोल करने के लिए करता था रोकटोक

ऐसे में वो पत्नी सरिता को काबू में रखने के लिए उस पर मर्दाना ताकत दिखाता था। सिर्फ यही नहीं, वो उसे दूसरे मर्द से बात करने से भी रोकता था। 5-6 दिसंबर की रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद रामकिशन ने नशा कर सरिता के साथ संबंध बनाए। इस दौरान उसने मारपीट भी की।

Advertisement

सरिता ने क्यों रची हत्या की साजिश?

आरोपी महिला के अनुसार, उसका पति गांजे के नशे में रहता था और पोर्न फिल्में देखकर उसी तरह संबंध बनाने पर मजबूर करता था। रामकिशन की ऐसी हरकतों से परेशान सरिता ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

‘प्रेमी’ संग मिलकर पति की हत्या की

पूछताछ में आरोपी पत्नी ने खुलासा किया कि उसके पति के दोस्त सतपाल के साथ संबंध थे। पति की मारपीट से परेशान सरिता सतपाल के प्यार में पड़ गई। सोमवार (5 जनवरी) की रात सतपाल मैरिज गार्डन के पास ही किराए के कमरे में ठहरा था। रामकिशन के सोने के बाद सरिता ने सतपाल को पति को मौत की नींद में सुलाने के लिए बुलाया।

Advertisement

हत्या का मामला दर्ज 

पुलिस के मुताबिक, सतपाल ने रामकिशन की छाती पर बैठकर तकिये से उसका मुंह दबाया, जबकि सरिता उसके प्राइवेट पार्ट को दबा रही थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सरिता के अलावा उसके कथित प्रेमी सतपाल के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कभी होटल, कभी क्वार्टर तो कभी थाने...लेडी कॉन्स्टेबल से 8 साल तक गैंगरेप

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 20:09 IST