अपडेटेड 8 January 2026 at 19:20 IST
कभी होटल, कभी क्वार्टर तो कभी थाने... लेडी कॉन्स्टेबल को नशा देकर SHO सहित 4 पुलिसकर्मियों ने किया गैंगरेप; 8 साल तक करते रहे दरिंदगी
राजस्थान के चूरू जिले के एक थाने में तैनात रही महिला कांस्टेबल से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पूर्व SHO समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाने और होटल में ही नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
- भारत
- 2 min read

राजस्थान के चूरू जिले के एक थाने में तैनात रही महिला कांस्टेबल से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पूर्व SHO समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाने और होटल में ही नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला कांस्टेबल पिछले दो महीने से निलंबित चल रही है। पीड़िता का आरोप है कि साल 2017 से 2025 तक उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया।
पीड़िता ने दो सप्ताह पहले एसपी जय यादव के समक्ष पेश होकर परिवाद सौंपा था। उसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। महिला कांस्टेबल ने परिवाद में बताया कि 2017 में सरदारशहर में उसकी मुलाकात विक्की नामक व्यक्ति से हुई थी। वह विद्युत विभाग की टीम के साथ वहां आया था। विक्की उर्फ जय बाबू तंत्र मंत्र जानता था।
जादू-टोना किया, बेहोश होने पर किया रेप
पीड़िता का आरोप है कि उसने एक दिन उस पर जादू टोना कर दिया और फिर पानी पिलाया। उसके बाद से उसकी मानसिक हालत खराब हो गई। वह बेहोशी की हालत में आ गई। इसका फायदा उठाते हुए विक्की उर्फ जयबाबू ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद एक दिन तड़के 3.30 बजे ड्यूटी का हवाला देकर एक कांस्टेबल ने उसे थाने में बुलाया। वहां से आरोपी उसे होटल ले गए। वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म किया गया।
Advertisement
महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि तत्कालीन SHO उसे रोज क्वार्टर पर बुलाता था और उससे रेप करता था। आरोप है कि कॉन्स्टेबल से 4 अन्य पुलिसकर्मियों ने भी रेप किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस गंभीरता से इसकी जांच में जुटी है। एसपी जय यादव ने बताया कि पीड़ित कांस्टेबल गैरहाजिरी एवं आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोपों के चलते पिछले दो माह से निलंबित चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 19:20 IST