अपडेटेड 3 February 2025 at 19:08 IST
घोर कलयुग! पत्नी के मनाने पर पति ने निकलवा ली अपनी किडनी, 10 लाख में बेचकर प्रेमी संग रफूचक्कर हुई महिला
पीड़ित पति अपनी पत्नी की बातों में आ गया और परिवार की आर्थिक दशा को ठीक करने के लिए उसने ये बड़ा फैसला ले लिया।
- भारत
- 3 min read

पति-पत्नी का रिश्ता एक दूसरे के विश्वास पर टिका होता है। अगर दोनों में से कोई भी एक दूसरे के भरोसे का फायदा उठाता है तो रिश्ता कहने को रह जाता है। सतयुग और त्रेता युग में तो पति अपनी पत्नियों के लिए भगवान होते थे लेकिन अगर बात कलयुग की करें तो ऐसे-ऐसे किस्से सामने आते हैं कि कोई भी सुनकर हैरान रह जाएगा। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का है। यहां एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें पत्नी ने अपने पति को किडनी बेचने के लिए तैयार कर लिया और पति भी पत्नी की बातों पर भरोसा करके किडनी बेचने को तैयार भी हो गया। किडनी बेचने के बाद पत्नी ने पति को धोखा दिया और उससे मिले पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इस घटना के मीडिया में आने के बाद से ही लोग अवाक रह गए हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से ये हैरतअंगेज खबर सामने आई है जिसमें पत्नी ने अपने पति को भरोसे में लेकर उसकी किडनी 10 लाख रुपये में बेच दी और मिले पैसे लेकर वो अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद हावड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस महिला ने पति पर बेटी की पढ़ाई और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने को लेकर मानसिक दबाव बनाया और पति ने उस पर भरोसा करके ये बड़ी भूल कर दी।
पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश से पति अंजान था
वहीं पीड़ित पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की इस साजिश से अंजान था कि उसकी पत्नी का इस बड़े फैसले के पीछे भी कोई मकसद छिपा हो सकता है। पीड़ित पति अपनी पत्नी की बातों में आ गया और परिवार की आर्थिक दशा को ठीक करने के लिए उसने ये बड़ा फैसला ले लिया। पीड़ित शख्स की पत्नी सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर बैरकपुर के सुभाष कॉलोनी में रहने वाले रविदास के संपर्क में थी वो उससे चैटिंग किया करती थी और वहीं उसने ये साजिश रची। रविदास पेशे से पेंटर था उसने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके पति की किडनी बेचने की साजिश रची थी।
पत्नी 10 लाख कैश लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार
किडनी निकलवाने के बाद जब पीड़ित पति अपने घर लौटा तो वो अपने साथ 10 लाख रुपए भी कैश अपने साथ ले आया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे आराम करने के लिए कहा और उसे बाहर नहीं निकलने के लिए कहा। इस बीच एक दिन वो अचानक ही अपने घर से लापता हो गई। पत्नी के नहीं मिलने पर पतिन ने आलमारी में रखी नकदी को चेक किया तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच महिला अपने प्रेमी रविदास के साथ उसके घर बैरकपुर में जाकर रहने लगी।
Advertisement
महिला के प्रेमी ने पति के परिवार को दी धमकी
जब महिला का पति अपने परिवार के साथ उसे लेने गया तो महिला और उसके प्रेमी ने दरवाजा नहीं खोला। तब थोड़ी देर के लिए महिला के प्रेमी ने दरवाजा खोलकर ये कहा कि जो करना है करो मैं तलाक के कागज भेजूंगा। इस बीच महिला के सास-ससुर ने लगातार उसे घर चलने के लिए मिन्नतें की लेकिन वो महिला घर से बाहर नहीं निकली। इस दौरान महिला के प्रेमी ने उसके पति और उसके परिवार को ये धमकी दे डाली कि अगर वो लोग उन्हें परेशान करेंगे तो वो महिला से उसके पति और घरवालों पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा देगा।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 19:08 IST