अपडेटेड 10 October 2025 at 19:11 IST

UP: मुरादाबाद में 5 बच्चों की मां को फेसबुक के जरिए जाल में फंसाकर लव जिहाद... जबरन नमाज पढ़ा कराया धर्मांतरण, पति ने लगाई गुहार

मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आई है। जहां एक शादीशुदा महिला जो पांच बच्चों की मां का है, लव जिहाद का शिकार बन गई।

Follow : Google News Icon  
UP Moradabad love jihad
मुरादाबाद में 5 बच्चों की मां के साथ लव जिहाद | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आई है। जहां एक शादीशुदा महिला जो पांच बच्चों की मां का है, लव जिहाद का शिकार बन गई। फेसबुक पर महिला की दोस्ती मुस्लिम युवक से हुई है और फिर उसके झांसे में आ गई। आरोपी ने जबरन महिला से नमाज पढ़ाई और धर्म परिवर्तन कराया। अब पति ने एसएसपी से गुहार लगाकर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया।


पति ने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और युवक पीड़िता के घर आने-जाने लगा। युवक ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए और बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने कथित तौर पर पीड़िता और उसके तीन बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया। इतना ही नहीं, युवक ने उनके घर में नमाज पढ़वानी शुरू की और उन्हें मांस खाने के लिए भी मजबूर किया।

महिला के साथ बच्चों का भी कराया धर्म परिवर्तन

पति का आरोप है की वो बाहर काम करता है क्योंकि उसके 5 बच्चे है तो उनकी अच्छी परवरिश करनी है। इस दौरान उसकी पत्नी का 2 साल पहले फेसबुक के माध्यम से किसी शाहिश्ता परवीन से संपर्क हुआ जहां से नंबर एक्सचेंज हुए और फिर शाहिश्ता ने अपने बॉयफ्रेंड अजहर नाम के युवक से बातचीत कराई। धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ी। फिर फोन पर दोनों की घंटों बातचीत होने लगी। अजहर का उसके घर आना जाना शुरू हुआ और बात शारीरिक संबंध तक आ गई। पति का ये आरोप है की उसका 17 साल का बेटा और और छोटा बेटा उसके साथ रहते थे तो वो दोनों कन्वर्ट नहीं हुए वरना कोशिश तो उनपर भी की गई थी। बड़े बेटे ने बताई कि उसके छोट-भाई बहन को नमाज पढ़ने के लिए डराया धमकाया भी जाता था।

पति की शिकायत के बाद कार्रवाई

फिलहाल पीड़ित ने जब एसएसपी से मामले मे गुहार लगाई तो तत्काल एसएसपी के आदेश पर आरोपी अजहर के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज की गई। आरोपी अजहर को जेल भेज दिया गया और महिला और उसके 3 बच्चो कों थाने ले आया गया जहां उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन जांच की जा रही है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नींद में सो रही थी महिला,तभी निगल गई जिंदा सांप; फिर जो हुआ-देखें VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 19:11 IST