अपडेटेड 19 January 2026 at 14:56 IST

प्यार, 54 दिन की दुल्हन और हर तरफ खून... दुनिया से लड़कर अरुण ने की थी नेहा से शादी, चरित्र पर था शक; हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान

यूपी के कुशीनगर से तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने लव मैरिज के बाद पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  
man slit his wife throat and then committed suicide
पत्नी का गला रेतकर युवक ने कर लिया सुसाइड | Image: Republic

UP News: परिवार के खिलाफ जाकर प्यार, अनगिनत वादे और साथ जीने-मरने की कसमें... मगर अंजाम? शादी के कुछ ही महीनों बाद कमरे में खून से लथपथ युवती की लाश मिली। इसी के ठीक पास चारपाई पर युवक का शव मिला।

यह पूरा मामला यूपी के कुशीनगर से तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला का है। अरुण शर्मा और नेहा भारती ने बीते साल नवंबर के महीने में परिवार की सहमति के बिना लव मैरिज की थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन समय के साथ विश्वास की डोर कमजोर होने लगी। दोनों के भरोसे की गाड़ी डगमगा गई और छोटी-छोटी बातों पर शक और गलतफहमियां पैदा होने लगीं।

लव मैरिज के बाद बढ़ता गया घरेलू विवाद

इसके अलावा पारिवारिक और सामाजिक दबाव भी रिश्ते पर असर डाल रहा था। बताया जा रहा है कि शक और गलतफहमियों ने दोनों के बीच के रिश्तों की मिठास छीन ली और रिश्ते में कड़वाहट भर गई। पुलिस जांच में पता चला कि बढ़ते घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी में बातचीत कम होती चली गई। मतभेदों को बैठकर सुलझाने की बजाय विवाद गहराता चला गया।

धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या

रविवार को विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान अरुण शर्मा का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उसने धारदार हथियार से पत्नी नेहा भारती की गला रेतकर हत्या कर दी। हमला इतना गंभीर था कि नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ देर तक घर से बहसबाजी की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद अचानक सन्नाटा छा गया।

Advertisement

पत्नी को मौत की नींद सुलाकर खुद भी दे दी जान

पत्नी की हत्या के बाद अरुण शर्मा मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद उसने उसी कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना घटी।

Advertisement

कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट…

यह भी पढ़ें: संबंध बनाने से इनकार कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने की हैवानियत की हद पार; गला दबाकर उतारा मौत के घाट
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 14:48 IST