अपडेटेड 12 January 2026 at 23:54 IST

संबंध बनाने से इनकार कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने की हैवानियत की हद पार; गला दबाकर उतारा मौत के घाट

इंदौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात एरोड्रम थाना क्षेत्र की है।

Follow : Google News Icon  
husband strangled wife to death
husband strangled wife to death | Image: Representative

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने हैवानियत की हद पार करते हुए अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। 9 जनवरी को एक 40 साल की महिला की मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। शुरुआत में लगा कि सामान्य मौत है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में कुछ और ही खुलासा हुआ जिससे हैवान पति की असलियत सामने आ गई।

पुलिस को कहानी सुना करता रहा गुमराह

आरोपी की पहचान माधव चौहान के रूप में हुई है। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद पहले तो पुलिस को खूब छकाया। वो अलग-अलग कहानी बताकर पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस को उसकी कहानी हजम नहीं हो पा रही थी।

कातिल ने ऐसे कबूला अपना जुर्म

वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया। ऐसे में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया। 

Advertisement

आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसकी पत्नी उसके साथ पिछले 8 सालों से शारीरिक संबंध बनाने से मना कर रही थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर वाद-विवाद होता था। इस बात को लेकर उसके मन में इतना गुस्सा भर गया था कि उसने आखिर में पत्नी को मौत देने की ठान ली। फिर उसने मौका पाकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

मेडिकल रिपोर्ट के चलते साजिश नाकाम 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पेशे से मैकेनिक है। पत्नी की गला घोंटकर हत्या (Strangled to Death) करने के बाद उसने मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की। मगर मेडिकल रिपोर्ट के चलते उसकी चालाकी नाकाम हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े दूसरे पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nipah Virus: बंगाल में निपाह वायरस की एंट्री? 2 संदिग्ध केस मिलने से हड़कंप, केंद्र ने भेजी टीम; क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 23:54 IST