अपडेटेड 11 July 2025 at 18:44 IST

अपहरण कर कार में किया निर्वस्‍त्र, कराया 'गंदा काम' और बनाया VIDEO...मुंबई में उधारी वसूलने के नाम पर दो लड़कों संग ह‍ैवानियत

मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। उधार का पैसा वापस न मिलने पर चार लोगों ने दो युवकों के साथ ऐसी दरिंदगी की, जिसे सुनकर रूह कांप जाए।

Follow : Google News Icon  
two Mumbai boys kidnapped, assaulted, forced into absence act over unpaid loan
अपहरण कर कार में किया निर्वस्‍त्र, कराया 'गंदा काम' और बनाया VIDEO...मुंबई में उधारी वसूलने के नाम पर दो लड़कों संग ह‍ैवानियत | Image: AI

मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। उधार का पैसा वापस न मिलने पर चार लोगों ने दो युवकों के साथ ऐसी दरिंदगी की, जिसे सुनकर रूह कांप जाए। आरोपियों ने पहले दोनों पीड़ितों का अपहरण किया, फिर उन्हें कार में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और जबरन ओरल सेक्‍स करने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई।

शिकायत के अनुसार, यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ितों में से एक नाबालिग की मां ने मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी उर्फ ऋतिक ने पहले 19 वर्षीय युवक को अपने झांसे में लिया और फिर उसे और एक अन्य नाबालिग को जबरन कार में बैठाकर पुणे ले गया। कार में पहले से मौजूद उसके तीन साथी धीरज, पंजुभाई गोस्वामी और भरत ने दोनों लड़कों को बेल्ट, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा।

ओरल सेक्स करने पर किया मजबूर

मारपीट के बाद चारों आरोपी दोनों पीड़ितों को वापस मुंबई लाए और दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर इलाके के एक घर में उन्हें बंद कर दिया। वहां उन्होंने फिर से शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार किया। पीड़ितों को निर्वस्त्र कर एक-दूसरे के साथ जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया गया, और इस पूरे कृत्य को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान आरोपी उन्हें लगातार धमकाते रहे कि अगर पैसे नहीं लौटाए, तो वीडियो को वायरल कर देंगे।

Advertisement

सदमे में दोनों युवक

घटना से दोनों पीड़ित मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया, “उनकी हालत बेहद नाजुक है, वे सदमे में हैं और बार-बार घबराहट और दौरे का अनुभव कर रहे हैं।” पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

उसके तीन साथी  धीरज, पंजुभाई और भरत अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। चारों के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण, आपराधिक धमकी, POCSO और IT एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- रील बनाना, टेनिस एकेडमी खोलना या इनामुल हक से अफेयर...राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़, देखिए वो VIDEO जो हत्यारे बाप को गुजरी थी नागवार!
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 18:44 IST