अपडेटेड 11 July 2025 at 16:47 IST

रील बनाना, टेनिस एकेडमी खोलना या इनामुल हक से अफेयर...राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़, देखिए वो VIDEO जो हत्यारे बाप को गुजरी थी नागवार!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका द्वारा इनामुल हक नामक युवक के साथ वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर साझा करना पिता को नागवार गुजरा।

Follow : Google News Icon  
radhika yadav murder case new twist affair with inamul haq music video viral father killed
रील बनाना, टेनिस एकेडमी खोलना या इनामुल हक से अफेयर...राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़ | Image: Republic

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस की उभरती हुई खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार सुबह उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके आवास पर करीब 10:30 बजे घटी। पुलिस ने 51 वर्षीय दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच और पारिवारिक बयानों के अनुसार, दीपक यादव अपनी बेटी की सोशल मीडिया गतिविधियों और निजी जीवन से खासे नाराज थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका द्वारा इनामुल हक नामक युवक के साथ वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर साझा करना पिता को नागवार गुजरा। कहा जा रहा है कि इसी नाराजगी में उन्होंने अपनी बेटी की जान ले ली। हालांकि,पुलिस ने अभी तक हत्या के इस कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इनामुल हक से अफेयर का शक

राधिका यादव ने जो वीडियो एल्बम शूट कराया था, इसमें इनाम-उल-हक भी को-एक्टर था। ऐसे में अब राधिका की हत्या के बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच अफेयर भी इसकी वजह हो सकती है। वहीं इनाम-उल-हक की मैनेजर कल्पना आर्य ने राधिका यादव और इनाम-उल-हक के बीच किसी भी प्रकार के अफेयर से साफ इनकार कर दिया। इनाम-उल-हक की मैनेजर कल्पना आर्य ने बताया कि यह वीडियो पिछले साल गर्मियों में शूट किया गया था। इस दौरान राधिका और कल्पना के बीच सिर्फ हाय-हैलो ही हुआ था। राधिका यादव ने हाल ही में एक वीडियो एल्बम भी शूट कराया था, जिसमें उसके साथ इनाम-उल-हक ने एक्टर के तौर पर काम किया था। ऐसे में अब शक की सूई इनाम-उल-हक की तरफ भी घूम रही है।

Advertisement

टेनिस एकेडमी को लेकर भी था विवाद

पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने स्वीकार किया कि वह राधिका द्वारा खुद की टेनिस एकेडमी चलाने के फैसले से भी असहज थे। उनका मानना था कि बेटी को अपने फैसलों में परिवार को शामिल करना चाहिए था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इंस्टाग्राम रील्स, पर्सनल रिलेशनशिप और करियर के फैसलों को लेकर तनाव हत्या की वजह बना।

Advertisement

दीपक यादव को 1 दिन की रिमांड

हत्या के तुरंत बाद दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। गुरुग्राम की अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदालत से दो दिन की रिमांड मांगी थी, ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई का खुलासा हो सके।

कौन थीं राधिका यादव?

23 वर्षीय राधिका यादव भारतीय टेनिस में एक चमकता हुआ नाम थीं। उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और उन्होंने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी। 2018 में कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने पूरी तरह से टेनिस को अपना करियर बना लिया था। 4 नवंबर 2024 को राधिका ने आईटीएफ विमेंस डबल्स स्टैंडिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 113वीं रैंकिंग हासिल की थी। हरियाणा में वह विमेंस डबल्स में पांचवें स्थान पर थीं। हाल ही में उन्होंने युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक टेनिस एकेडमी की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी का इलाज, शरीर-दिमाग पर कब्जा और...छांगुर बाबा की रहस्‍यमयी अंगूठी आई सामने, इसी से भीख मांगने वाला जलालुद्दीन बन गया करोड़पति
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 16:47 IST