अपडेटेड 10 July 2024 at 18:38 IST
Delhi: गाजीपुर में बीच-बचाव करने गए दो भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत; 2 आरोपी गिरफ्तार
सारांश ने बीच बचाव करने आए विकी पर चाकू से हमला कर दिया। भाई पर हमला होते देख रिकी भी बीच बचाव के लिए कूद पड़ा इस दौरान सारांश ने रिकी पर भी चाकुओं से वार किये।
- भारत
- 3 min read

पूर्वी दिल्ली ( East Delhi ) के गाजीपुर इलाके में रहने वाले दो भाइयों पर उनके पड़ोसियों ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। अब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के गाजीपुर में रहने वाले रिकी और विक्की का उनके पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उनके पड़ोसी ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों भाइयों को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान विक्की की मौत हो गई जब कि दूसरे भाई रिकी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दे गयी थी।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सारांश 22 वर्ष और इसके पिता प्रदीप (58) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी सारांश का अपने घर में प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रहने वाले सारांश का अपने परिवार से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। मंगलवार (9 जुलाई) की रात को वो अपने परिवार से प्रॉपर्टी विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। जब इस दौरान उसके पड़ोसी ने बीच-बचाव करना चाहा तो सारांश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। भाई पर हमला होते देख रिकी भी बीच बचाव के लिए कूद पड़ा इस दौरान सारांश ने रिकी पर भी चाकुओं से वार किये। पुलिस ने बताया कि विक्की अपने परिवार के साथ उसी अपार्टमेंट में रहता था।
East Delhi की एक ही बिल्डिंग में रहते थे मृतक और आरोपी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि मृतक विकी के परिवार में पत्नी मोनिका, मां, छोटी बहन बेटी और छोटा भाई रिकी और उसकी पत्नी रिंकी रहते थे। ये लोग पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में जीडी कॉलोनी में रहते थे। रिकी और विकी की पत्नियां मोनिका और रिंकी भी बहनें हैं। इसी बिल्डिंग में ठीक ऊपर इस हमले के आरोपी सारांश का परिवार रहता है जिसके घर में लगातार प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 18:38 IST