अपडेटेड 31 August 2024 at 13:16 IST

तानों से परेशान होकर कलयुगी मां बनी हत्यारिन, घोंट डाला 6 दिन की बेटी का गला, फिर…

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 28 वर्षीय एक महिला ने अपनी छह दिन की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को पास के घर की छत पर फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Baby Photo
मां ने की 6 दिन की बेटी की हत्या | Image: Unsplash

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 28 वर्षीय एक महिला ने अपनी छह दिन की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को पास के घर की छत पर फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने महिला का हवाला देते हुए बताया कि उसकी तीन बेटियां थीं और फिर चौथी बार भी बेटी का जन्म होने पर लोगों के तानों से परेशान होकर उसने नवजात की हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘हमें शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन पर यह सूचना मिली कि छह दिन की बच्ची लापता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।’’

वीर ने बताया कि नवजात की मां शिवानी ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसे पिछली रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि रात करीब दो बजे बच्ची को दूध पिलाने के बाद वह उसे अपने पास लेकर सो गई, लेकिन जब वह सुबह साढ़े चार बजे उठी तो बच्ची गायब थी।

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और आसपास के घरों की तलाशी लेने के लिए एक टीम गठित की गई।

वीर ने कहा, ‘‘जब बच्ची की तलाश की जा रही थी तो शिवानी ने कहा कि उसे टांके हटवाने के लिए अस्पताल जाना है। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ, लेकिन उसकी चिकित्सीय स्थिति को देखते हुए उसे जाने दिया गया।’’

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बीच तलाश के दौरान पुलिस को पास के मकान की छत पर एक बैग मिला और जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें बच्ची मिली। उन्होंने कहा कि इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद शिवानी को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की एक टीम को अस्पताल, बस स्टेशन और शाहदरा में उसके घर पर भेजा गया और जब उसे पकड़ लिया गया तो पूछताछ करने पर वह टूट गई तथा उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

उन्होंने कहा कि शिवानी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि नवजात बच्ची उसकी चौथी बेटी थी और उसकी दो बेटियों की पहले ही मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने महिला के हवाले से बताया कि उसने लोगों से मिल रहे तानों से परेशान होकर अपनी छह दिन की बच्ची की जान ले ली।

पुलिस उपायुक्त ने उसके हवाले से बताया कि शिवानी जब अपनी बच्ची को दूध पिला रही थी तो वह इन बातों को सोच-सोचकर परेशान हो गई और फिर उसने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसके शव को पास की छत पर फेंक दिया।

उन्होंने कहा कि महिला ने बाद में दावा किया कि बच्ची गायब है क्योंकि उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि वह अपने परिवार को क्या जवाब दे।

वीर ने बताया कि शिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के बयान की पुष्टि करने और मौत का सही कारण जानने के लिए बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Noida में युवक को भयानक 'सजा'... प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भरी, फट गईं अंतड़ियां

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 August 2024 at 13:16 IST