अपडेटेड 20 September 2024 at 09:14 IST
जो भी इस जंग में कूदेगा...रोहतक गैंगवार 3 की मौत, राहुल बाबा गैंग ने लिया हमले का बदला; ली जिम्मेदार
मोटरसाइकिलों पर हथियारों से लैस हमलावर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से पांच युवक घायल हो गए। इसमें 3 लोगों की मौत हुई है।
- भारत
- 2 min read

Haryana News: हरियाणा का रोहतक एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। यहां राहुल बाबा और पलोटरा गैंग में गैंगवार का मामला सामने आई है। ताबड़तोड़ गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
गुरुवार (19 सितंबर) रात हमलावरों ने शराब ठेके पर बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना में तीन युवकों की मौत हुई।
शराब के ठेके पर बैठे लोगों पर चलाई गोलियां
वारदात रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास की है। जानकारी के अनुसार बीती रात सोनीपत रोड पर शराब के ठेके पर कुछ लोग बैठे थे। इस दौरान मोटरसाइकिलों पर हथियारों से लैस हमलावर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से पांच युवक घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
घटना में तीन लोगों की मौत हुई, जिनकी पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है। वहीं दो लोग जो घायल हुए उनकी पहचान अनुज (29) और मनोज (32) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमित नांदल, सुमित पलोटरा का छोटा भाई है।
Advertisement
राहुल बाबा गैंग ने ली जिम्मेदारी
वारदात के तुरंत बाद देर रात ही राहुल बाबा ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा, "आज जो भी हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेवारी राहुल बाबा गैंग लेती है। जय भवानी।" पोस्ट में राहुल बाबा, काला जठेड़ी, प्रवीन दादा, अनिल छिप्पी, नाल जून हैशटैग दिए गए। साथ ही पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जो भी इस लड़ाई में आवैगा, अपणा आगा-पाछा देख आइयो।
बताया ये भी गया है कि राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर चल रहा है। दो दिन पहले उसे एक जन्मदिन की पार्टी में भी देखा गया था।
Advertisement
10 महीने पहले हमले का बदला…?
गोलीबारी की घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात के जरिए 10 महीने पूर्व सुनारिया जेल में राहुल बाबा पर हुए हमले का बदला लिया गया है। दिसंबर 2023 में सुनारिया जेल में जेल कैंटीन के पास राहुल बाबा हमला हुआ था। चार कैदियों ने चाकुओं और सुओं से बुरी तरह से गोद दिया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 08:21 IST