Advertisement

अपडेटेड 19 September 2024 at 19:46 IST

UP: गोंडा में बारावफात जुलूस के दौरान लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, VIDEO बना इंस्टा पर किया अपलोड

सोशल मीडिया में शेयर किए गए वायरल वीडियो में साफ तौर पर हम उन नारों को सुन सकते हैं। इसमें फिलिस्तीन जिंदाबाद, गाजा जिंदाबाद, इजराइल मुर्दाबाद अल्लाह हू...

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
barawafat-anti-national-slogan-in-gonda
गोंडा में बारावफात जुलूस के दौरान लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे | Image: Republic Bharat Video Grab

Gonda News: सोमवार (16 सितंबर) को देश भर में बारावफात का जुलूस निकाला गया। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बारावफात जुलूस में के दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए। दरअसल गोंडा के परसपुर थाना इलाके में जैसे ही बारावफात का जुलूस पहुंचा तो जुलूस में शामिल मुस्लिम युवकों ने देश विरोधी नारे लगाए और इसका वीडियो भी बनाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। सोशल मीडिया में शेयर किए गए वायरल वीडियो में साफ तौर पर हम उन नारों को सुन सकते हैं। इसमें फिलिस्तीन जिंदाबाद, गाजा जिंदाबाद, इजराइल मुर्दाबाद अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते लोग दिखाई दे रहे हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने फ‍िलिस्‍तीन का झंडा भी लहराया था। कुछ हिंदू संगठनों ने जब इस बात की शिकायत की तो लखनऊ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने इंडियन बैंक के सामने राजपुर के पास बारावफात जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में लोग फिलिस्तीन जिंदाबाद, गाजा जिंदाबाद, इजराइल मुर्दाबाद अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर के गोंडा पुलिस पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने में जुटी हुई है।


मोहम्मद इरशाद नाम के शख्स ने वायरल किया वीडियो

दरअसल बीते 16 सितंबर को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा बारावफात को लेकर करके गाजे बाजे के साथ परसपुर में जुलूस निकाला गया था। और इसी जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने एक आवाज में आपत्तिजनक नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मोहम्मद इरशाद नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वायरल किया है, जिसमें लोग एक साथ एक राय होकर देश विरोधी नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में पंजाब सिलाई मशीन सेल्स एंड सर्विस सेंटर का बोर्ड लगा हुआ दिखाई दे रहा है और यह दुकान परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक के सामने राजपुर के पास स्थित बताया जा रहा है।


बरेली में भी हुआ था बारावफात जुलूस पर विवाद

अभी दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी बारावफात जुलूस को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। इस वजह से पूरे इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई थी और सड़कें भी जाम हो गईं थीं बाद में भारी पुलिस बल तैनात कर दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया तब जा कर कहीं मामला थमा। कहीं कुछ बुरा न हो जाए इस वजह से पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर अपने-अपने घरों पर जाने को कहा। बारादरी थाना इलाके के लोग जोगी नवादा में बारावफात के जुलूस को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर मामला सुलझा लिया।

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 19:46 IST