Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 00:37 IST

इन 5 गलतियां ने चौपट कर दिया क्रूर सोनम रघुवंशी का प्लान, चारों आरोपियों ने कुबूला अपना जुर्म

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। राजा के मर्डर के बाद सोनम ने बचने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। उसने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि उसकी साजिश का राजफाश हो जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
These 5 mistakes ruined the plan of Sonam Raghuvanshi raja raghuvanshi news
इन 5 गलतियां ने चौपट कर दिया क्रूर सोनम रघुवंशी का प्लान | Image: Republic

Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी में है। हथियार और सबूतों की फॉरेंसिक जांच हो रही है। सभी 4 आरोपियों को मेघालय पुलिस शिलांग लेकर जा रही है। शिलांग पुलिस ने आगे की जांच के लिए 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल की है।

खबर है कि चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। राज ने शिलांग जाने के लिए आरोपियों को करीब 50 हजार रुपये दिए थे। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद राज से मुलाकात भी की थी। मेघालय पुलिस चारों आरोपियों को लेकर इंदौर से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। वे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचेंगे और फिर वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट से गुवाहाटी जाएंगे, इसके बाद वे शिलांग पहुंचेंगे।

इन 5 गलतियां ने चौपट किया प्लान

सोनम ने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि उसकी साजिश का राजफाश हो जाएगा, लेकिन आखिर कौन सी वो गलतियां थी जिसने सोनम को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचा दिया? मर्डर मिस्ट्री की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। राजा के मर्डर के बाद सोनम ने बचने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। शिलांग से गुवाहाटी और फिर यूपी पहुंचने के बाद सोनम खुद को बेचारी साबित करने में जुट गई।

पहली गलती

23 मई की दोपहर 1.43 बजे सोनम ने इंदौर में अपनी सास उमा रघुवंशी को कॉल किया था। सास ने सोनम से पूछा था कि खाना खाया कि नहीं? सोनम ने जवाब दिया कि मेरा उपवास है। SIT ने शिपारा होम स्टे के संचालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि 23 मई को सोनम लौटी थी और उसने बढ़िया खाना खाया था, लेकिन उसके साथ राजा नहीं था।

सास उमा के साथ हुई सोनम की बातचीत और होम स्टे के संचालक के बयान में विरोधाभास था, जिसकी वजह से पुलिस को शक हुआ। राजा का परिवार आरोप लगा रहा है कि सोनम की मां को साजिश की जानकारी थी। सोनम के अफेयर की जानकारी उसकी मां को थी।

दूसरी गलती

पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी। वहीं मामले में ट्विस्ट तब आता है, जब पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू की। गाइड ने पुलिस को बताया कि 23 मई की सुबह 10 बजे राजा और सोनम को तीन अन्य पर्यटकों के साथ देखा था। तीनों पर्यटक राजा के साथ आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी।

गाइड के बयान के बाद पुलिस ने राजा और सोनम के मोबाइल की टावर लोकेशन और कॉल डिटेल्स निकालीं। इससे पता चला कि सोनम जिंदा है। राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने की टाइमिंग और सोनम की सास से बातचीत की टाइमिंग से ये भी पता चला कि 23 मई दोपहर 1.43 बजे सोनम ने अपनी सास से बात की थी, इसके आधे घंटे के दौरान राजा का कत्ल किया गया था।

तीसरी गलती

सोनम की तरफ तब शक की सुई घूमती है जब पुलिस को सोशल मीडिया पर हनीमून कपल की एक भी फोटो नहीं दिखी। कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हनीमून की तस्वीरें अपलोड करते हैं। पुलिस ने जब दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो उनकी एक भी तस्वीर नहीं थी। इसके साथ ही सोनम ने वापसी का टिकट भी नहीं करवाया था।

चौथी गलती

बताया जा रहा है कि पति की हत्या के बाद जांच के एक-एक पहलू पर सोनम नजर रखे हुए थी। जैसे ही उसे पता चला कि उसके प्रेमी राज कुशवाह को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है, तो वह टूट गई। उसे आभास हो गया कि अब उसकी करतूत का पर्दाफाश हो जाएगा। सोनम को राज कुशवाहा की गिरफ्तारी भी एक और दोस्त ने फोन पर दी थी। इसके बाद ही उसने यूपी के ढाबे में पहुंचने की कहानी बुन डाली। 

पांचवीं गलती

FIR के मुताबिक राजा की सोने की चेन, सोने की इंगेजमेंट रिंग, शादी की अंगूठी, सोने की ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स गायब था।

अपराध किया कबूल

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा- ‘सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। एक मध्य प्रदेश में और दूसरा उत्तर प्रदेश में। मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम इन दोनों जगहों पर गई थी। कल, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनमें से कुछ ने अपने द्वारा किए गए अपराध को कबूल भी किया है।’

ये भी पढ़ें: 'ऑपेरेशन हनीमून' के लिए 4 से बढ़ाकर 20 लाख में तय हुआ सौदा? आरोपियों ने राजा की हत्या से क्यों कर दिया था इनकार, सनसनीखेज खुलासे

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 00:37 IST