पब्लिश्ड 23:19 IST, February 5th 2025
ठाणे: तीन दिन बाद भी छात्रा का नहीं चला पता, अपरहण की प्राथमिकी दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन के निकट से लापता हुई छात्रा का अब तक पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन के निकट से तीन दिन पहले लापता हुई 14 वर्षीय छात्रा का अब तक पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि छात्रा को सोमवार को अपराह्न करीब 12.55 बजे स्कूल से निकलकर घर की बजाय ठाणे रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए देखा गया था और फिर वह बीच रास्ते में ही गायब हो गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके माता-पिता ने उसकी तालश की और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं ठाणे के विधायक एकनाथ शिंदे से मुलाकात की तथा किशोरी का पता लगाने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की। ठाणे नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन फरवरी को अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस बीच, ठाणे स्थित शिंदे के आवास पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने नाबालिग का पता लगाने के लिए उनके (शिंदे) की हस्तक्षेप की मांग की। छात्रा के परिवार के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि लड़की के माता-पिता से मुलाकात के बाद शिंदे ने तुरंत पुलिस को फोन किया और छात्रा की तलाश तेज करने के निर्देश दिए।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर छात्रा का तुरंत पता नहीं लगाया गया तो लोग पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए मोर्चा निकालेंगे। समूह के कुछ सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि वीडियो में छात्रा पुल पर अकेली जाती हुई नजर आ रही है और एक पुरुष व एक महिला उसका पीछा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद नाबालिग को ठाणे शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पनवेल रेलवे स्टेशन पर देखा गया। पुलिस ने अभी तक सीसीटीवी फुटेज पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दबा सबसे ज्यादा EVM बटन, जानें दिल्ली की जनता ने किन मुद्दों पर किया वोट
अपडेटेड 23:19 IST, February 5th 2025