Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 12:32 IST

मारना तो पड़ेगा... फेल हो जाता राजा के मर्डर का प्लान, किलर्स ने कत्ल से कर दिया था इनकार, क्या थी सोनम की आखिरी चाल?

Raja Raghuvanshi Murder Case: जब मेघालय में राजा रघुवंशी का शव मिला तो पूरा देश ये दुआ कर रहा था कि कम से कम उनकी पत्नी सलामत हो। किसे पता था कि सोनम रघुवंशी ने ही शादी के रिश्ते को तार-तार कर पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
sonam Raghuwanshi full planning to kill his husband raja Raghuwanshi Meghalaya murder case latest updates
सोनम ने पति के पर्स से दिए 15 हरार और कहा- मार डालो इसे | Image: x

Raja Raghuvanshi Murder Case: जब इंदौर के 30 वर्षीय राजा रघुवंशी 11 मई को सोनम के साथ शादी के 7 फेरे ले रहे थे, तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी दुल्हन इसी जन्म में उनके मौत का साजिश रचने वाली है। राजा रघुवंशी को क्या पता था कि सोनम ने तो शादी से पहले ही विधवा बनने की प्लानिंग बना ली है। इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

जब मेघालय में राजा रघुवंशी का शव मिला तो पूरा देश ये दुआ कर रहा था कि कम से कम उनकी पत्नी सलामत हो। किसे पता था कि सोनम रघुवंशी ने ही शादी के रिश्ते को तार-तार कर पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची है। इस मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने राजा रघुवंशी के कत्ल से ठीक पहले की ऐसी कहानी बताई है, जिसके बारे में जानकर पति-पत्नी का अटूट रिश्ता बदनाम हो जाएगा।

राजा रघुवंशी को मारने का प्लान कब बना?

राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सवाल ये भी है कि इंदौर से 2000 किलोमीटर दूर शिलांग में सोनम ने इस कत्ल को कैसे अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक सोनम ने जिन 3 किलर्स को पति के कत्ल की सुपारी दी थी वो पहले ही इंदौर से मेघालय जा चुके थे। 11 मई को राजा और सोनम शादी के बंधन में बंधे और 5 दिन बाद यानी 16 मई को सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी प्लानिंग रची।

पुलिस के मुताबिक,

सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाहा से कहा था– राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे। फिर हम शादी कर अपनी जिंदगी जिएंगे।

पति के पर्स से दिए 15 हरार और कहा- मार डालो इसे

पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले किलर्स ने बताया कि उन्होंने गुवाहाटी में ही ऑनलाइन 'डाव' (छोटी कुल्हाड़ी) ऑर्डर की। गौरतलब है कि इसी हथियार से राजा को मौत के घाट उतारा गया था।

Image
सोनम रघुवंशी

आरोपियों के अनुसार,

सोनम थकने के बहाने से राजा से दूर और पीछे हो गईं। हम भी पहाड़ी पर राजा के साथ चल रहे थे। पहाड़ी पर चलने के कारण हम थक गए थे और हमनें राजा को मारने से इनकार कर दिया। इसके बाद सोनम ने राजा की पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर हमें दिए और कहा- मारना तो पड़ेगा।

मेघालय पुलिस से बातचीत में आरोपियों ने बताया कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उन्हें 20 लाख रुपये देने का वादा किया था। बता दें कि सोनम को पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में मेघालय पुलिस उन्हें गाजीपुर से अपने साथ ले जा रही है। सोनम को उत्तर प्रदेश से बिहार और फिर फ्लाइट से कोलकाता और फिर गुवाहाटी-शिलॉंग ले जाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: विधवा बन तुमसे शादी करुंगी..., प्रेमी राज कुशवाहा से ये वादा कर पति राजा रघुवंशी से बेवफाई कर गई सोनम; हत्यारों से कहा- मार दो इसे

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 12:32 IST