अपडेटेड 9 June 2025 at 10:49 IST
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हंसते-खेलते परिवार को किसी की बूरी नजर लग गई। मई महीने में जिस घर में शादी की शहनाई बजी थी, वहां एक महीने के अंदर मातम छा गया। नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां राजा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, पत्नी बीते 17 दिनों से लापता थी। अब अचानक सोनम रघुवंशी ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया है, जिसके बाद उसके ऊपर राजा की हत्या के आरोप लग रहे हैं। मगर सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
राजा रघुवंशी के हत्याकांड के बाद 17 दिन से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी ने आखिरकार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यूपी के गाजीपुर के काशी ढाबा से पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई। मेघालय पुलिस दावा कर रही है कि इस हत्याकांड में सोनम की भी संलिप्ता है। मगर सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस के सारे आरोपों और दावे को सिरे से खिराज कर दिया है और इस केस की जांच CBI से कराने की मांग की है।
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने दावा किया है कि उसके बेटी को फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां(मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं।
मेघालय पुलिस के आरोपों पर देवी सिंह ने कहा, मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी, वो अपने ही पति को मार डालेगी? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। पुलिस उसे फसाने का काम कर रही है। अपनी गलती छिपाने के लिए मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। मेरी बच्ची निर्दोश हैं। मैं CBI जांच की मांग कर रहा हूं। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं। मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 10:48 IST