अपडेटेड 9 June 2025 at 10:09 IST
Sonam-Raja Case Update: 17 दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय पहुंचा कपल अचानक से लापता हो गया। फिर इसके बाद 2 जून को राजा की लाश खाई से बरामद की गई जिस पर चोट के निशान थे जिसे देखकर ये साफ पता चल रहा था कि राजा की हत्या की गई है। आज पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली और राजा की पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सोनम के पिता का दावा है कि उनकी बेटी सोनम ने सरेंडर किया है और यूपी पुलिस का दावा है कि उसने सोनम को गिरफ्तार किया है। सोनम के साथ 4 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं जिसका दावा गाइड ने किया था। सोनम बदहवास अवस्था में है अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। आइए आपको बताते हैं इस पूरी वारदात की डे बाई डे पूरी टाइम लाइन।
17 दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर से राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए निकले जहां अचानक दोनों का संपर्क परिवार के लोगों से टूट गया। 2 जून को मेघालय के सोहरा के पास एक खाई में राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिली जिस पर चोट के कई निशान थे। वहीं पत्नी सोनम लापता थी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। राजा की डेडबॉडी मिलने के 7 दिन बाद कहानी में नया ट्विस्ट तब आ गया जब पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर पुलिस को सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही मेघालय पुलिस ने उन 4 हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अब इस मामले में जो भी खुलासे आ रहे हैं उससे ये साफ होता जा रहा है कि राजा की हत्या में पत्नी सोनम का ही हाथ दिखाई दे रहा है।
आइये इस पूरी वारदात को हम इस टाइम लाइन से समझते हैं कि राजा हत्याकांड केस में कब-क्या हुआ था?
वहीं सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का दावा है कि उनकी बेटी निर्दोष है मेघालय पुलिस उनकी बेटी को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की गुहार लगाई है। सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंपी जाए। यह कदम तब उठाया गया जब यह मामला दो राज्यों मध्य प्रदेश और मेघालय से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस सिलसिले में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से भी बातचीत की है और आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश पुलिस मेघालय के अधिकारियों के साथ मिलकर समन्वय से काम कर रही है।
सोनम के पिता, देवी सिंह रघुवंशी, ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि उनकी बेटी अब भी ज़िंदा है और उसे किसी गिरोह ने बंधक बना रखा है। परिवार का दावा है कि मामले की जांच न केवल धीमी चल रही है, बल्कि पुलिस की तरफ से कोई स्पष्ट दिशा भी नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने कहा कि हर गुज़रे दिन के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने उन्हें निराश कर दिया है। देवी सिंह रघुवंशी और उनका परिवार अब इस मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक जांच निष्पक्ष और तेज़ नहीं होगी, तब तक सोनम को न्याय नहीं मिल सकता। उन्होंने केंद्र सरकार और मानवाधिकार संगठनों से भी अपील की है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच को सही दिशा में ले जाया जाए।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 10:01 IST