अपडेटेड 16 May 2025 at 17:34 IST
अश्लील वीडियो बना एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड... पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, फिर कपड़े उतारने वाले गंदे धंधे में कैसे फंस गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर?
जैसलमेर के एक सामान्य परिवार ने अपने सपनों को गिरवी रखकर बेटी को पढ़ाया, उसे एक बेहतर ज़िंदगी देने की कोशिश की। वह पढ़ी-लिखी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी यह उनके लिए गर्व का विषय था। लेकिन अचानक, जैसे सबकुछ बिखर गया।
- भारत
- 4 min read

Jaisalmer Ashlil Video case: “उसकी पढ़ाई के लिए हमने कर्ज लिया था। कभी सोचा नहीं था कि हमारी बेटी इस रास्ते पर चल पड़ेगी। हम तो चाहते थे कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो...”कांपती आवाज़ और नम आंखों के साथ यह कहते हुए एक पिता टूटते जा रहे थे। जैसलमेर के एक सामान्य परिवार ने अपने सपनों को गिरवी रखकर बेटी को पढ़ाया, उसे एक बेहतर ज़िंदगी देने की कोशिश की। वह पढ़ी-लिखी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी यह उनके लिए गर्व का विषय था। लेकिन अचानक, जैसे सबकुछ बिखर गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील वीडियो ने सिर्फ उनकी बेटी की पहचान को नहीं, बल्कि पूरे परिवार की इज्ज़त को सवालों के घेरे में ला दिया। जिस लड़की को आत्मनिर्भरता की मिसाल बनाना चाहा था, वही अब समाज के लिए तमाशा बन चुकी थी।
लड़की के पिता ने बताया, "अब पूरा परिवार बर्बाद हो गया है," रिश्तेदार, पड़ोसी, समाज हर किसी की निगाहें अब तंज से भरी थीं। उस लड़की ने जो भी किया, वह उसकी अपनी जिम्मेदारी थी, लेकिन उसकी चुभन पूरे परिवार को साल रही थी। यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि उन अनकहे दर्दों की दास्तान है जो तब जन्म लेते हैं जब भरोसा टूटता है वह भरोसा जो माता-पिता अपने बच्चों पर करते हैं, और वह उम्मीद जो उन्हें आगे बढ़ते देखने की होती है।
न्यूड वीडियो कांड से मची सनसनी
राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया एक शर्मनाक न्यूड वीडियो कांड पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है। इस मामले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को एक युवती और उसके पुरुष साथी ने झांसे में लेकर उनका अश्लील वीडियो बना लिया। यह घटना न सिर्फ अपराध की गंभीर श्रेणी में आती है, बल्कि समाजिक मूल्यों पर भी गहरा प्रहार करती है। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि आरोपी युवती पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुकी है। वह कई अश्लील वीडियो बना चुकी थी, जिन्हें पोर्न साइट्स पर बेचने का भी काम करती थी। इससे यह आशंका गहराई है कि वह किसी संगठित पोर्न रैकेट का हिस्सा हो सकती है।
प्रशासन ने पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर दर्ज किया मामला
राजस्थान के रेगिस्तान की शांत ज़मीन पर जब अपराध की तपिश फैलती है, तो सिर्फ रेत नहीं उड़ती, उड़ती हैं उन उम्मीदों की राख, जो समाज में नैतिकता और विश्वास के नाम पर टिकी होती हैं। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। साथ ही, साइबर क्राइम यूनिट को भी जांच में शामिल किया गया है ताकि ऑनलाइन अपलोड की गई अश्लील सामग्री को हटाया जा सके और इससे जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
10 मई को राजस्थान के जैसलमेर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। बिहार के रहने वाले शानू कुमार और उत्तर प्रदेश के ललितपुर की स्मृति जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर गंभीर आरोप लगे हैं यह लोग अलग-अलग शहरों में खुद को पर्यटक बताकर जाते, मासूम लोगों से मेल-जोल बढ़ाते और फिर उनके साथ अश्लील वीडियो बना लेते। इन वीडियो को वे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते, जिससे न केवल पीड़ितों की निजता भंग होती, बल्कि समाज में एक गलत संदेश भी फैलता। मामला तब सामने आया जब जैसलमेर में एक बुजुर्ग चरवाहे के साथ बनाए गए ऐसे ही एक वीडियो ने आग की तरह फैलकर पुलिस और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया। जांच में जब सच्चाई सामने आई, तो पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर दिल्ली से गिरफ़्तार किया। इस गिरफ़्तारी ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि तकनीक और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल ने समाज को किस मोड़ पर ला खड़ा किया है।
पढ़ी-लिखी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक और चेहरा
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपी एक पढ़ी-लिखी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। एक ऐसा पेशा, जिसे आमतौर पर प्रतिष्ठा और उज्ज्वल भविष्य से जोड़ा जाता है। उसके माता-पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए कर्ज तक लिया था, एक सपना देखा था कि वह अपने पैरों पर खड़ी होगी। लेकिन अब उसी लड़की के कारण पूरा परिवार समाज में शर्मिंदगी का सामना कर रहा है। क्या पढ़ाई और तकनीकी योग्यता से चरित्र भी तय होता है? या फिर सफलता की इस अंधी दौड़ में नैतिकता कहीं पीछे छूट गई है?
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 17:34 IST