अपडेटेड 10 December 2025 at 16:18 IST
MP: चाऊमीन में थोड़ी और सॉस डालने पर हुआ विवाद, बदमाशों ने चाकू गोदकर भीड़ के सामने की दुकानदार की हत्या, इलाके में दहशत
Crime news: जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया। यहां चाऊमीन पर थोड़ी सॉस डालने पर विवाद इतना गहरा गया कि कुछ लोगों ने दुकानदार को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी तक तक दुकानदार को चाकू मारते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।
- भारत
- 3 min read

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चाऊमीन में थोड़ा सॉस डालने पर विवाद इतना गहराया कि दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने चाकू से हमला किया और वो दुकानदार पर तब तक वार करते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
मामला जबलपुर के शक्ति नगर इलाके का बताया जा रहा है। मोनू चक्रवर्ती नाम के शख्स ठेले पर चाऊमीन बेचने का नाम करते थे। इसी दौरान इलाके का एक बदमाश अमन चक्रवर्ती अपने साथियों ताशु यादव और रोहित झारिया के साथ वहां आया।
चाऊमीन में थोड़ी और सॉस डालने पर हुआ था विवाद
शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले अमन की दुकानदार मोनू के साथ चाऊमीन पर और सॉस डालने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच मामूली बहस ही हुई थी। इसी विवाद को लेकर आरोपी फिर मोनू की दुकान पर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर मोनू से गाली-गलौज शुरू की। जब मृतक ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
तब तक मारते गए चाकू, जब तक नहीं थमीं सांसें
आरोपियों ने मोनू को नीचे गिरा दिया और उस पर चाकू से हमले शुरू कर दिए। आरोपी तब तक वार करते रहे, जब तक मोनू की सांस नहीं थम गई। भीड़ के सामने हत्या की इस वारदात से वहां सनसनी मच गई। लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। वहीं, आनन-फानन में घायल मोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
दर्दनाक घटना से दुकानदार मोनू के घर में मातम परस गया है। गुस्साए परिजन ने स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर बैठकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, बड़ी संख्या में महिलाओं ने चौक को घेर लिया और रास्ता को बंद कर दिया।
एक आरोपी की गिरफ्तारी, बाकी फरार
घटना के बाद गढ़ा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में अबतक एक गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
Advertisement
CSP आशीष जैन के बताया कि एक आरोपी रोहित झारिया को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अमन चक्रवर्ती और ताशु यादव फरार हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं मामले में नंदू तिवारी नाम के एक शख्स की भी भूमिका की जांच की जा रही है, जिसका नाम मोनू के परिजनों ने लिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 16:18 IST