अपडेटेड 10 February 2024 at 13:27 IST

रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश चली गोली में RPSF जवान की मौत, एक घायल

Raipur: रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश गोली चलने से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई है। वहीं, एक यात्री घायल बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
man with Down Syndrome thwarted intruders wielding a toy gun, prompting their hasty retreat.
गलती से गोली चलने पर RPSF जवान की मौत | Image: ANI representative

Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के एक जवान से उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी तथा एक यात्री घायल हो गया।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब एक उपनिरीक्षक की अगुवाई में आरपीएसएफ का एक दल ड्यूटी के बाद सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतर रहा था।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड: हिंसाग्रस्त हल्द्वानी के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा, बनभूलपुरा क्षेत्र में रहेगा जारी

उन्होंने बताया कि जब कांस्टेबल दिनेश चंद्रा (30) ट्रेन की एस-2 बोगी से उतर रहा था तो उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी और एक गोली उसके सीने में लगी। ऊपर की सीट पर सो रहे मोहम्मद दानिश नामक यात्री को भी पेट में चोटें आयीं।

उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कांस्टेबल की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान राजस्थान का रहने वाला था। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

ये भी पढ़ें : बीजू जनता दल की वरिष्ठ नेता वी सुगनना कुमारी देव का निधन

 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 13:18 IST