अपडेटेड 31 March 2025 at 18:33 IST

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से उससे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Gangrape with Minor
बलिया में नाबालिग छात्रा से आरोपी कई महीनों से करता रहा रेप, अब हुई गिरफ्तारी | Image: Shutterstock

बलिया (उप्र), 31 मार्च (भाषा) बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से उससे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव का प्रेमचन्द चौहान (25) इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी किशोरी के पिता को हुई तो आरोपी प्रेमचन्द चौहान ने लड़की के पिता को अपशब्द कहते हुए उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की भी धमकी दी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर प्रेमचन्द चौहान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को मनियर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आजमगढ़ में थाने में युवक की मौत पर बवाल, तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 18:33 IST