अपडेटेड 30 March 2025 at 08:16 IST
Rajasthan: बीकानेर में एक ही घर में दो शव मिलने से मचा हड़कंप, भयंकर बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया
Rajasthan: राजश्तान के बीकानेर में एक ही घर में दो शव मिलने की वजह से हड़कंप मच गया। भयानक बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बीकानेर में देर शाम एक ही घर से दो शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोस के लोगों को भीषण बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पहुंचते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और घर का दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुलते ही देखा गया कि 2 लोग घर में मृत अवस्था में पड़े हैं। मामला शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके का शनिवार शाम 7:30 बजे का है।
मौके पर पुलिस थाना, एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत मौके पर मौजूद हैं। वहीं FSL टीम को भी बुलाया गया है। शवों को फिलहाल मौके से उठाकर पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी तक पहुंचाने की कार्रवाई चल रही है। SHRAVAN DAS SANT (CO CITY, BIKANER) सेक्टर 2 के स्थानीय निवासियों की सूचना पर यहां पहुंचे थे।
अलग-अलग कमरों में पड़े थे दोनों शव
घर के 2 दरवाजे हैं, एक अंदर से दूसरा बाहर से बंद था। पुलिस बाहर से बंद दरवाजे को खोलकर अंदर पहुंची तो अलग-अलग कमरों में 2 शव पड़े थे। इसमें बाहर वाले कमरे में एक अज्ञात शव था, जिसकी पहचान अब प्रभाष शर्मा के रूप में हुई, जबकि अंदर वाले कमरे में घर के मालिक धर्मेंद्र माली का शव मिला। सवों की पहचान मृतकों के घरवालों ने की। फिलहाल, शवों को मॉर्च्युरी में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जाएगा।
तीन एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस
प्रथम दृष्ट्या सूचना है कि धर्मेंद्र नशे का आदी था। ऐसे में उसका परिवार उसकी लत के चलते साथ नहीं रहता था। पुलिस अब हत्या, सुसाइड और नशे की ओवरडोज, तीनों ही एंगल से जांच कर रही है। प्रभाष भी नशा करता था। पुलिस अधिकारी की ओर से साझा जानकारी के अनुसार सभी लोग एमडी स्मैक मेडिकल का नशा करते थे। ऐसा लग रहा है कि नशे के कारण ही इनकी मौत हुई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर कार्रवाई करेगी। ऐसा लग रहा है कि ये शव तीन दिन पुराना हो सकता है। जिस तरह से शव सड़ चुका है, उससे लग रहा है कि शव तीन दिन पुराना होगा। धर्मेंद्र, पीएम अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है और उसके बाकी परिवार के लोग पास में ही रहते हैं। नशे की वजह से ही परिवार के लोग इसे छोड़कर चले गए। नशे की वजह से ही परिवार के लोग भी परेशान हैं।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 07:12 IST