अपडेटेड 30 March 2025 at 12:01 IST

फीस जमा ना करने पर स्कूल प्रशासन ने छीना प्रवेश पत्र, अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकी छात्रा, घर आकर लगाई फांसी

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में स्कूल की फीस जमा ना होने पर कक्षा 9 की छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। जिससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या करली।

Follow : Google News Icon  
Class 9 student commits suicide after being prevented from taking exam in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में छात्रा ने की आत्महत्या | Image: AI Generated Image

UP News : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A के तहत शिक्षा का अधिकार (Right to Education) एक मौलिक अधिकार है। यह अधिकार शिक्षा को हर बच्चे का मूलभूत हक बनाता है, ताकि सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को कम किया जा सके। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल की फीस जमा ना होने पर कक्षा 9 की छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। जिससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या करली।

ये पूरा मामला मान्धाता कोतवाली क्षेत्र के पितईपुर गांव का है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा रिया प्रजापति कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती है। उसकी स्कूल की फीस बकाया होने के कारण परीक्षा के दौरान उससे प्रवेश पत्र छीनकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। इस अपमान को छात्रा बर्दाश्त नहीं कर सकी और निराश होकर अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि "पितईपुर की रहने वाली पूनम देवी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी रिया प्रजापति कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा की छात्रा थी और बकाया फीस न चुका पाने के कारण उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।"

800 रुपये थे बकाया

स्कूल प्रशासन पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि छात्रा की फीस 800 रुपये बकाया थी। जिस कारण उससे प्रवेश पत्र छीनकर स्कूल से किया बाहर कर दिया। इस अपमान से दुखी रिया ने घर के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी। सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने परिजनों की तहरीर पर स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

शिकायत के मुताबिक, स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, चपरासी धनीराम और अज्ञात शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं देने और स्कूल परिसर में अपमानित कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी थी। जिससे निराश होकर उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अपनी होनकार बेटी को खोने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सलमान की राम मंदिर घड़ी पर भड़के शहाबुद्दीन रजवी, संत विष्णुदास ने दिया करारा जवाब; बोले- आप कयामत तक माफी न मांगे लेकिन...

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 23:53 IST