Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 17:28 IST

बेचारे राजा रघुवंशी को नहीं पता था कि वो मांग में सिंदूर नहीं अपनी मौत की तारीख मुकर्रर कर रहा... 12 दिन बाद ही सोनम की बेवफाई से सब रह गए सन्न

11 मई को राजा रघुवंशी की शादी सोनम नाम की युवती के साथ हुई। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं, लोग इस जोड़े को देख रश्क करने लगे। लेकिन किसी को क्या पता था कि इस भव्य शादी के पीछे एक ऐसी साजिश छिपी है, जो 11 दिन बाद राजा रघुवंशी की जान ले लेगी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement

11 मई को इंदौर में रहने वाले राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से होती है। शादी के बाद दोनों हनीमून का प्लान करते हैं और नॉर्थईस्ट के मेघालय में हनीमून सेलिब्रेट करने का प्लान करते हैं। घर से निकलने के कुछ ही दिनों के बाद परिवार से दोनों का संपर्क टूट जाता है। इस बीच 23 मई से 2 जून तक दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है। 2 जून को मेघालय के सोहरा के पास एक खाई में राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिली जिस पर चोट के कई निशान थे। 17 दिन पहले दोनों हनीमून मनाने के लिए निकले थे पति की लाश मिली लेकिन अभी भी पत्नी सोनम लापता थी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। अब राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें वो अपनी शादी के दौरान सोनम की मांग में सिंदूर भरता हुआ दिखाई दे रहा है।


ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंडित के मंत्रोच्चार के बीच राजा सोनम की मांग में सिंदूर भरता हुआ दिखाई दे रहा है। राजा अपनी होने वाली पत्नी की मांग में सिंदूर भरते हुए काफी खुश दिखाई दे रहा है वहीं सोनम भी इस शादी से काफी खुश दिखाई दे रही है। दोनों को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि आने वाले 12 दिनों में दोनों के बीच के क्या कुछ होने वाला है। इस वीडियो को देखकर क्या राजा ये सोच भी सकता है कि ये राजा सोनम की मांग में सिंदूर नहीं बल्कि अपनी मौत का कॉन्ट्रैक्ट भर रहा है। क्योंकि इस शादी के दो पखवाड़े भी नहीं बीत पाते हैं कि राजा की बेरहमी से हत्या करवा दी जाती है। और इस हत्या के पीछे जांच में सबसे बड़ा नाम सोनम का आता हुआ दिखाई दे रहा है।


राजा की लाश मिलने के 7 दिन बाद आया कहानी में ट्विस्ट

मेघालय के सोहरा के पास एक खाई से राजा की डेडबॉडी मिलने के 7 दिन बाद कहानी में नया ट्विस्ट तब आ गया जब पत्नी सोनम ने 17 दिनों के बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर पुलिस को सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही मेघालय पुलिस ने उन 4 हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अब इस मामले में जो भी खुलासे आ रहे हैं उससे ये साफ होता जा रहा है कि राजा की हत्या में पत्नी सोनम का ही हाथ दिखाई दे रहा है।


अपने से 5 साल छोटे राज कुशवाह से प्यार करती थी सोनम

पुलिस ने पुष्टि की है, 'सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के बीच गहरा रिश्ता था। दोनों ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और पेशेवर अपराधियों को हत्या की जिम्मेदारी दी।' फिलहाल सोनम, राज कुशवाह और हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच CBI को सौंपे जाने की सिफारिश की गई है, क्योंकि यह दो राज्यों से जुड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश और मेघालय। राजा रघुवंशी की हत्या सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि विश्वासघात, लालच और प्रेम की आड़ में रची गई धोखे की खौफनाक साजिश है। यह मामला बताता है कि रिश्तों के पीछे छिपी सच्चाई कई बार बेहद कड़वी और खतरनाक हो सकती है।


राजा हत्याकांड केस में कब-क्या हुआ था?

  • 11 मई: इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी
  • 20 मई: पति और पत्नी हनीमून के लिए मेघालय गए
  • 22 मई: कपल ने रूट ब्रिज का दौरा किया और नोंग्रियाट में नाइट हाल्ट किया
  • 23 मई: इसके ठीक अगले दिन ही कपल वहां से चेक आउट करता है और परिवार से उनका संपर्क टूट जाता है। इसी दिन उनकी बाइक बरामद होती है जिसे उन्होंने रेंट पर ली थी।
  • 2 जून: एक सप्ताह से अधिक समय तक लापता रहने के बाद अचानक 2 जून को केस में बड़ा अपडेट मिलता है और राजा रघुवंशी की डेडबॉडी सोहरा के पास खाई में मिलती है।
  • 9 जून: राजा की हत्या के एक सप्ताह बाद सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया।
  • 9 जून: ठीक इसी दिन मेघालय पुलिस भी बड़ा अपडेट देते हुए  से मध्य प्रदेश के 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।


सोनम के पिता का दावा बेटी निर्दोष

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले ने अब राजनीतिक और अंतर्राज्यीय मोड़ ले लिया है। जहां पुलिस ने हत्या की साजिश का आरोप पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह पर लगाया है, वहीं सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है। देवी सिंह रघुवंशी का कहना है, 'मेरी बेटी को मेघालय पुलिस झूठे केस में फंसा रही है। वह निर्दोष है।'उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह से इस केस को CBI को सौंपने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह केस मध्य प्रदेश और मेघालय, दोनों राज्यों से जुड़ा हुआ है।


यह भी पढ़ेंः राज के लिए पति राजा रघुवंशी की हनीमून पर हत्या की ये है असली कहानी

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 16:49 IST