Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 15:45 IST

सोनम से छोटा, प्लाईवुड फैक्ट्री में मुलाकात फिर प्यार चढ़ा परवान... राज के लिए पति राजा रघुवंशी की हनीमून पर हत्या की ये है असली कहानी

11 मई को राजा रघुवंशी की शादी सोनम नाम की युवती से पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुई। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं, लोग इस जोड़े को देख रश्क करने लगे। लेकिन किसी को क्या पता था कि इस भव्य शादी के पीछे एक ऐसी साजिश छिपी है, जो 11 दिन बाद राजा रघुवंशी की जान ले लेगी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Raj Kushwaha Arrested
सोनम से छोटा, प्लाईवुड फैक्ट्री में मुलाकात फिर प्यार चढ़ा परवान... राज के लिए पति राज कुशवाहा की हनीमून पर हत्या की ये है असली कहानी | Image: Republic

मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच के दौरान सामने आया है कि राजा की हत्या कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी जिसकी मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी खुद थी। ऐसा पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद दोनों मेघालय गए थे। लेकिन कुछ ही दिनों में राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो शुरुआत में इसे सामान्य हत्या माना गया, मगर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, रहस्य परत दर परत खुलता गया। मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने पुराने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर यह हत्या सुपारी देकर करवाई थी।

पुलिस ने पुष्टि की है, 'सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के बीच गहरा रिश्ता था। दोनों ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और पेशेवर अपराधियों को हत्या की जिम्मेदारी दी।' फिलहाल सोनम, राज कुशवाह और हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच CBI को सौंपे जाने की सिफारिश की गई है, क्योंकि यह दो राज्यों से जुड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश और मेघालय। राजा रघुवंशी की हत्या सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि विश्वासघात, लालच और प्रेम की आड़ में रची गई धोखे की खौफनाक साजिश है। यह मामला बताता है कि रिश्तों के पीछे छिपी सच्चाई कई बार बेहद कड़वी और खतरनाक हो सकती है।

सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था राज कुशवाहा

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सोनम के पिता की इंदौर में एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है, जहां राज कुशवाह नाम का युवक काम करता था। सोनम अक्सर फैक्ट्री के दफ्तर में आती-जाती थी और इसी दौरान उसकी राज से नज़दीकियां बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए, हालांकि राज सोनम से उम्र में पांच साल छोटा था। लेकिन उम्र का फर्क उनके रिश्ते के बीच दीवार नहीं बन पाया। मगर इस प्रेम कहानी ने एक खौफनाक मोड़ तब लिया, जब सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस की मानें तो सोनम और राज के बीच का रिश्ता ही इस साजिश की जड़ है। अब यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि विश्वासघात, प्रेम और अपराध की जटिल परतों को समेटे हुए है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद की जा रही है।

  • राज कुशवाह और सोनम के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध था। 
  • शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा।
  • सोनम ने अपने प्रेमी और कुछ भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 
  • हत्या की सुपारी दी गई और मेघालय में इसे अंजाम दिया गया।

 राजा के हनीमून ट्रिप को सोनम ने मर्डर ट्रिप में बदल दिया!

अब तक सब कुछ एक टूरिस्ट ट्रिप जैसा लग रहा था, लेकिन पुलिस की रिपोर्ट ने इस हनीमून ट्रिप को मर्डर मिस्ट्री में बदल दिया। राजा को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी। ‘लिविंग रूट्स’ पुल सिर्फ एक रोमांटिक जगह नहीं, बल्कि हत्या का मंच बन चुका था। अब पुलिस सोनम और राज दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राजा की मौत एक हादसा नहीं, एक प्रेम-जाल में फंसी साजिश बन चुकी है जहां प्यार, लालच और धोखा तीनों ने मिलकर एक निर्दोष की जान ले ली। सोनम, जिसने 11 मई को ही धूमधाम से राजा से शादी की थी, असल में अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच चुकी थी। यह साजिश सिर्फ एक प्रेमी और पत्नी तक सीमित नहीं थी इसमें और भी चेहरे शामिल थे।

राजा हत्याकांड में अब तक के ताजा अपडेट

  • शिलांग पुलिस अब सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए गाजीपुर पहुंच चुकी है।
  • सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है।
  • इससे पहले राज कुशवाह समेत तीन अन्य आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।
  • चौथा आरोपी आनंद, जो इस साजिश की एक और कड़ी है, अब पुलिस की गिरफ्त में है।
  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आनंद की भूमिका सिर्फ साजिश में मदद करने की नहीं, बल्कि हत्या की प्लानिंग में सक्रिय भागीदारी की रही है।

अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क को धागा-दर-धागा सुलझा रही है। कौन कब, कहां और कैसे इस साजिश में शामिल हुआ इस पर पूछताछ तेज़ है। मेघालय से इंदौर और अब गाजीपुर तक फैला ये मर्डर केस, एक हाई-प्रोफाइल क्राइम थ्रिलर में बदल चुका है। पुलिस का अगला कदम अब सोनम और आनंद को आमने-सामने बिठाकर साजिश की कड़ियों को जोड़ना है। यह केस अब सिर्फ हत्या नहीं, विश्वासघात, प्रेम, लालच और साज़िश का गूढ़ खेल बन चुका है जिसका अंत अभी बाकी है।

यह भी पढ़ेंः सोनम गिरफ्तार हुई या सरेंडर किया? पिता का दावा मेरी बेटी बेगुनाह है

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 15:45 IST