अपडेटेड 17 June 2025 at 20:10 IST
सभी आरोपियों के साथ पुलिस ने किया रिक्रिएशन, 1 नहीं 2 डाव से राजा की हुई हत्या, पहले वार के बाद सोनम खून देखकर चीखने लगी, कई नए खुलासे
मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा की हत्या के लिए दो हथियारों का इस्तेमाल हुआ था। राजा पर तीनों हत्यारों ने एक-एक वार किया था। पहला वार विशाल और आखिरी वार आकाश ने किया था।
- भारत
- 2 min read

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने वारदात की रूप रेखा को समझने के लिए क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है। जांच के लिए गठित SIT ने मंगलवार को कई जगहों का दौरा किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने यह कैसे किया। SIT का कहना है कि रीक्रिएशन बहुत सफल रहा। अब बहुत स्पष्ट तस्वीर मिल गई है।
एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सायम ने बताया कि रीक्रिएशन की शुरुआत पार्किंग लॉट से शुरुआत की थी, जहां उन्होंने अपने दोपहिया वाहन रखे थे। इसके बाद व्यू पॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था। पुलिस ने का दावा किया है कि राजा की हत्या के लिए दो हथियारों का इस्तेमाल हुआ। राजा पर हत्यारों ने तीन वार किए एक थे। पहला वार विशाल ने किया, दूसरा आनंद और आखिरी वार आकाश ने किया था।
दूसरे डाव की तलाश
मेघालय पुलिस ने 2 जून को हत्या में इस्तेमाल पूर्वोत्तर के खास हथियार को बरामद किया था। आरोपियों ने इस डाव को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। अब जानकारी सामने आई है कि हत्या के लिए दो डाव का प्रयोग हुआ था। एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सायम ने बताया कि एक और डाव अभी भी बरामद किया जाना है। एसडीआरएफ दूसरा हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है। हमने पता लगाया है कि राजा के मोबाइल फोन का क्या हुआ। इसे सोनम ने और फिर विशाल ने क्षतिग्रस्त किया।
सोनम के किया हत्या का इशारा
हत्या के बाद राजा का शव जिस खाई में फेंका गया था, दूसरा डाव भी वहीं फेका गया है। वारदात के बाद सोनम ने अपने फोन नष्ट कर दिए, अभी तक सोनम के फोन को बरामद नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोनम ने पार्किंग में ही किलर्स को राजा की हत्या करने का इशारा कर दिया था। पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए वहां से पीछे हट गई। हत्या कर तीनों किलर्स ने राजा के शव को खाई में फेंका।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 16:20 IST