अपडेटेड 3 December 2025 at 22:53 IST

पानीपतः नौल्था गांव में सनकी महिला ने परिवार के 4 बच्चों की कर दी हत्या, हैरान कर देगी वजह

पानीपत के नौल्था गांव में एक महिला ने जलन के कारण अपने ही परिवार के 4 सुंदर बच्चों को जान से मार डाला, जानें कैसे खुला राज

Follow : Google News Icon  
Naultha Psycho Killer Woman
सुंदरता से जलने वाली साइको महिला ने 4 बच्चों को मारा | Image: ANI

Naultha Psycho Killer Woman: पानीपत के नौल्था गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पूनम नाम की एक महिला ने अपने ही परिवार के 4 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया, जिसमें एक उसका खुद का बच्चा था। वजह क्या थी सिर्फ सुंदरता से जलन। आरोपी पूनम ने परिवार के बच्चों को पानी में डुबोकर मारा, उसपर शक ना जाए इसलिए उसने अपने सगे बेटे को भी उसी तरह मार डाला।

पूनम ने भांजी को मारने के बाद अपने मायके जाकर भतीजी को भी मौत के घाट उतारा। पुलिस ने बताया कि, 'आरोपी महिला खासतौर पर सुंदर और आकर्षक दिखने वाले बच्चों को अपना टारगेट बनाती थी और हर बार पानी में डुबोकर मार देती थी।' 4 बच्चों की जान लेने के बाद आखिरकार पाप का घड़ा भरा और पूनम की हैवानियत सामने आ गई। 

पूनम पर कैसे हुआ शक?

नौल्था गांव में एक दिसंबर को शादी समारोह वाले घर में एक 6 साल की बच्ची विधि का शव टब में मिलता है। लेकिन बच्ची की लंबाई टब से काफी बड़ी होने के चलते परिजनों को शक हुआ कि ये दुर्घटना नहीं है। वहीं बाथरूम का दरवाजा भी बाहर से बंद मिलता है, ऐसे में शक हुआ और फिर जब पुलिस आई तो पुलिस को भी मामला संदिग्ध लगा। लेकिन बार बार मामले को दुर्घटना बोलकर खत्म करने की कोशिश की जा रही थी। 

इसके बाद पुलिस ने आस-पास के CCTV खंगालने शुरू किए जिसमें पता चला कि सिर्फ पूनम ही बार बार आ-जा रही थी, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ के बाद पूनम टूट गई और उसने खुद ही कबूल कर लिया कि वह पहले भी तीन बच्चों की हत्या कर चुकी है, जिसमें उसका खुद का बेटा भी शामिल था।

Advertisement

खूबसूरत बच्चों को देखकर होती थी जलन

पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम मानसिक रूप से अस्थिर थी, खूबसूरत बच्चों को देखकर उसे जलन होती थी, उसे लगता था कि कोई उससे या उसके बच्चे से ज्यादा सुंदर नहीं होना चाहिए, इसी जलन में वह बच्चों को पानी में डुबोकर मार देती थी।

सभी बच्चों को एक पैटर्न में मारा

पूनम ने सबसे पहले अपनी ननद की सुंदर बच्ची को पानी की हौदी में डुबोया, शक ना जाए इसलिए उसने कुछ वक्त बाद उसी तहर अपने सगे बेटे को भी मार दिया, जिसके बाद परिवार वालों ने दोनों मौत को हादसा मान लिया। उसके बाद पूनम अपने मायके जाती है और वहां भी अपनी मासूम भतीजी को उसी तरह पानी में डुबोकर मार देती है और हादसा बता कर वहां से निकल आती है।

Advertisement

हत्या के बाद पूनम का व्यवहार हो जाता था अजीब 

पुलिस ने बताया कि, वारदात के बाद आरोपी महिला का व्यवहार बेहद अजीब हो जाता था, वह जानबूझकर ज्यादा खुशी जताती थी, जो सामान्य नहीं था। सीआईए टीम ने सिर्फ 36 घंटे में पूरा मामला सुलझाते हुए आरोपी महिला को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: ICC रैंक में विराट कोहली की छलांग, शुभमन गिल को पीछे छोड़ा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 22:53 IST