अपडेटेड 3 December 2025 at 21:33 IST

लगातार 2 शतक के बाद ICC रैंक में विराट कोहली की छलांग, शुभमन गिल को पीछे छोड़ा, देखें ताजा आंकड़ा

Virat Kohli: रांची के बाद अब रायपुर में भी विराट कोहली ने लगातार 2 शतक लगाकर ICC रैंकिंग में छलांग लगा दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक विराट रोहित शर्मा से महज 3 कदम दूर है।

Follow : Google News Icon  
virat kohli backs shubman gill icc odi ranking rohit remains on top
ICC रैंक में विराट कोहली की छलांग, शुभमन गिल को पीछे छोड़ा | Image: X

Virat Kohli: विराट कोहली का फैन लगभग हर क्रिकेट प्रेमी होगा। जब भी वो शानदार पारी खेलते हैं, उनके फैंस खुशी से झूम उठते हैं। विराट कोहली ने जहां रांची में 135 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो वहीं रायपुर में भी विराट ने शानदार 102 रन बनाए। लगातार 2 मैचों में शतक लगाना क्रिकेट फैंस के लिए किसी सुखद पल से काम नहीं है। लगातार शतक लगाना सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि खुद विराट के लिए भी किसी शानदार उपलब्धि से काम नहीं है। दो मैचों में 2 शतक लगाने के बाद ICC रैंकिंग में विराट कोहली ने छलांग लगा ली है। ICC के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ICC रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचें

ICC द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 751 अंकों के साथ विराट कोहली वनडे में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह आंकड़ा तब जारी हुआ है, जब विराट ने रांची से लेकर रायपुर में शानदार शतक लगाया है। रांची में कोहली ने शानदार 135 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं रायपुर में 102 रन बनाए। दो मैचों में लगातार शतक लगाने के बाद विराट कोहली टॉप 5 में जगह बना चुके हैं। विराट ने शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया है।

टॉप पर रोहित शर्मा बरकरार

अगर ICC द्वारा जारी ताजा आंकड़ों की बात करें, तो टॉप पर रोहित शर्मा 783 अंकों के साथ बने हुए हैं। रांची मैच में रोहित ने शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन रायपुर मैच में वो अधिक रन न बना सकें, लेकिन फिर भी टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित ने शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद से ही ICC रैंकिंग में छलांग लगाई थी।

5वें नंबर पर शुभमन गिल

विराट कोहली के लगातार शतक से पहले शुभमन गिल विराट से ऊपर थे, लेकिन शतक के बाद वो नीचे हो गए। फिलहाल, शुभमन गिल 738 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं, छठे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम मौजूद हैं। आपको यह भी बता दें कि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड डेरिल मिशेल और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान मौजूद हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे में फिर आग उगल रहा विराट का बल्ला, किंग कोहली और गायकवाड़ की शानदार हाफ सेंचुरी के बाद मजबूत स्थिति में भारत
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 21:33 IST