अपडेटेड 28 October 2025 at 10:23 IST
अमेरिका में गिरफ्तार हुआ कुख्यात गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गा, राजस्थान-पंजाब में जरायम की दुनिया का है बड़ा नाम
गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गा की गिरफ्तारी से पंजाब-राजस्थान सीमावर्ती इलाकों में अपराध की गतिविधियां कम होने की उम्मीद है। प्रत्यर्पण के बाद जग्गा से पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Gangster Jagdeep Jagga Arrested : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर कुमार के बाद अब जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर जग्गा राजस्थान और पंजाब में कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। यह गिरफ्तारी राजस्थान की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंसी के संयुक्त अभियान का नतीजा है।
जग्गा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख गुर्गा रहा है, वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। जगदीप जग्गा 3 साल पहले भारत से दुबई भाग गया था, यहां से वो अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचा और वहां रहकर रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था।
एक्सटॉर्शन से हत्या तक
जग्गा का अपराधी सफर लंबा है। उसके नाम राजस्थान और पंजाब के अपराधी इतिहास में एक काला अध्याय है। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले जग्गा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़कर कई संगठित अपराधों को अंजाम दिया। खबरों के मुताबिक जग्गा के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें एक्सटॉर्शन (वसूली), फायरिंग, हत्या के प्रयास और गैंगवार जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। राजस्थान के जोधपुर कोर्ट ने उसके खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट जारी किया था, क्योंकि वह बेल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मिसाल
जग्गा को अमेरिका-कनाडा सीमा के पास गिरफ्तार किया गया है। जहां AGTF की निगरानी में ICE ने छापा मारा। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से जग्गा की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। विदेश भागे अपराधियों को पकड़ने के लिए भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते सहयोग ने इस सफलता को संभव बनाया। कयास लगाया जा रहे हैं कि कुछ ही हफ्तों में उसे भारत लाया जा सकता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 10:23 IST