अपडेटेड 26 May 2025 at 14:26 IST

कादिर गिरफ्तार होते ही चिल्लाया, मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है, इन्हें पकड़ो मारो.... फिर अंधाधुंध फायरिंग; कांस्टेबल सौरभ हत्याकांड में क्या-क्या हुआ?

एफआईआर में आगे जिक्र है कि स्थानीय लोगों के हमले में कांस्टेबल सौरभ के अलावा सोनित भी घायल हुए। इसी बीच जब पुलिसकर्मी हमले में घायल साथियों को गाड़ी में बिठाने लगे, तभी गाड़ी पर चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया।

Follow : Google News Icon  
Noida Police constable Saurabh murder case
Noida Police constable Saurabh murder case | Image: R Bharat

Ghaziabad Encounter Case: नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ की हत्या उस समय कर दी गई, जब पुलिस टीम एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए गाजियाबाद के एक इलाके में गई थी। हैरानी इस बात की है कि कुख्यात आरोपी को बचाने के लिए आसपास की भीड़ पुलिस पर टूटी थी। किसी के हाथ में पत्थर थे तो किसी ने पुलिस पर हथियार तान दिए। इसी बीच गोलीबारी की घटना में कांस्टेबल सौरभ की जान चली गई। आरोपी कादिर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कांस्टेबल सौरभ की हत्या मामले में FIR कॉपी की पूरे घटनाक्रम को बयां कर देती है। FIR के मुताबिक, नोएडा पुलिस मुखबिर को अपने साथ ले गई थी। मुखबिर ने कादिर की पहचान की। कादिर को पुलिस ने जैसे ही गिरफ्तार किया, आरोपी चिल्लाने लगा कि 'मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है, इन्हें पकड़ो और मारो'। इतना सुनते ही भीड़ इकट्ठी होने लगी और पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। कादिर लगातार चिल्लाता रहा। कादिर उग्र होकर बोला- 'ये पुलिस वाले है इनको आज मार कर दफन कर दो।'

पुलिस की टीम पर भीड़ ने पत्थर बरसाए

एफआईआर में आगे जिक्र है कि स्थानीय लोगों के हमले में कांस्टेबल सौरभ के अलावा सोनित भी घायल हुए। इसी बीच जब पुलिसकर्मी हमले में घायल साथियों को गाड़ी में बिठाने लगे, तभी गाड़ी पर चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पुलिस टीम जैसे तैसे घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। FIR के मुताबिक, उस घटनाक्रम के समय लगातार लोग चिल्ला रहे थे- 'ये पुलिस वाले हैं इन्हें मार डालो।'

कादिर के मददगारों को ढूंढ रही है पुलिस

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी आलोक प्रियदर्शी कहते हैं- 'नोएडा पुलिस यहां दबिश डालने के लिए 10:30 बजे पहुंची थी। चोरी के आरोप में कादिर को गिरफ्तार करना था। कादिर पर 14 से ज्यादा मुकद्दमे हैं।'अधिकारी का कहना है कि कादिर को बचाने के लिए जिस जिसने पुलिस पर अटैक किया, उनकी पहचान की जा रही है। कई टीमें बनाई गई है, जो आरोपी की तलाश लगातार कर रही हैं। FIR में कादिर के अलावा कादिर के भाई, और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

यह भी पढे़ं: कौन है कादिर जिसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला? सिपाही की मौत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 14:26 IST