अपडेटेड 3 December 2025 at 08:59 IST

'मैं सिर्फ सक्षम की...',बॉयफ्रेंड की लाश से शादी रचाने वाली आंचल का दर्द, बोली- जैसे मेरा प्‍यार तड़पकर मरा, दोषियों को वैसा ही सजा हो

आंचल मामिलवार ने दावा किया कि निचली जाति से होने की वजह से उसके परिवार ने प्रेमी सक्षम ताटे की बेरहमी से हत्या कर दी। आंचल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
Aanchal Mamidwar and Saksham Tate
Aanchal Mamidwar and Saksham Tate | Image: X

Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड शहर के जूना घाट इलाके में रहने वाली लड़की आंचल मामिलवार की जिंदगी ने उस वक्त भयानक मोड़ लिया, जब उसके प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या कर दी गई। अंतिम संस्कार से पहले आंचल ने प्रेमी के शव पर हल्दी और कुमकुम लगाया। यही हल्दी और कुमकुम उसने अपने माथे पर भी लगाया। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, सक्षम ताटे और आचल मामीडवार का तीन साल से अफेयर चल रहा था। लेकिन परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था, क्योंकि दोनों अलग-अलग जातियों से थे। लड़का दलित समुदाय से था। ऐसे में गुरुवार की शाम लड़की के पिता ने अपने दोनों बेटों और दोस्तों के साथ मिलकर सक्षम ताटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

पीटा, गोली मारी, फिर पत्थर से सिर कुचला

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले सक्षम को पीटा, फिर गोली मारी और अंत में पत्थर से सिर कुचल दिया। मृतक सक्षम के परिवार ने पुलिस को बताया कि हत्या से करीब दो घंटे पहले आंचल की मां जयश्री मामीडवार उनके घर आकर उन्हें धमकी दे गई थी।

'उसे मारने के लिए मौके की तलाश में थे घरवाले'

आंचल ने कहा, 'सक्षम के 'जय भीमवाला' होने के चलते मेरे घरवालों ने उससे शादी कराने से साफ इनकार कर दिया था। मेरे पिता ने सक्षम से कहा कि अगर वह मुझसे शादी करना चाहता है, तो उसे हमारे धर्म, यानी हिंदू धर्म अपनाना होगा। सक्षम मुझसे शादी करने के लिए सब कुछ करने को तैयार था। लेकिन मेरे घरवाले उसे मारने के लिए सिर्फ मौके का इंतजार कर रहे थे। और उस दिन उन्हें वो मौका मिल गया। मुझे बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा।' आंचल ने बताया कि धीरज कोमलवार और महीत असरवार नाम के दो पुलिसकर्मियों ने उनके भाई को भड़काया। इसके बाद उसने सक्षम की हत्या कर दी।

Advertisement

आंचल का दावा- पुलिस के कहने पर की हत्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सक्षम और अभियुक्त दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आंचल ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस दिन सक्षम का मर्डर हुआ, उस दिन सुबह करीब 11 बजे उनका छोटा भाई उन्हें जबरन पुलिस स्टेशन ले गया और सक्षम के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का दबाव डाला। उन्होंने साफ इनकार कर दिया। फिर पुलिस ने भाई से कहा कि तुम लोगों को मारकर यहां आते हो। तुम सीधा उस शख्स को ही क्यों नहीं मार देते जिसके साथ तुम्हारी बहन का अफेयर है? इस पर आंचल के छोटे भाई ने कहा कि अब वो सीधा उसकी (सक्षम) हत्या करने के बाद ही मिलेगा।

'जैसे सक्षम तड़पकर मरा, इन्हें भी ऐसी ही मौत मिले…'

आंचल ने आगे बताया कि उसके परिवार ने भरोसा दिलाया था कि वो उसकी शादी उसके प्रेमी से कराएंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आंचल कहती हैं कि ‘मेरा सक्षम मरकर भी जीत गया और मेरे माता-पिता उसे मारकर भी हार गए।’ आंचल ने मांग की कि, 'जिस तरह से मेरा सक्षम तड़प-तड़प कर मरा है, इन्हें भी ऐसी ही मौत मिलनी चाहिए। इन्हीं कड़ी से कड़ी सजा मिले।'

Advertisement

मैं जिंदगीभर सक्षम के घर रहूंगी- आंचल

परिवार ने बेटी के प्यार को नहीं स्वीकारा, जिसके चलते आंचल को अपने प्रेमी के शव के साथ प्रतीकात्मक रूप से शादी करनी पड़ी। मृतक प्रेमी सक्षम के घर रहने के सवाल पर आंचल कहती हैं, 'मैं जिंदगीभर यही रहूंगी। मैंने उससे शादी की है। उसके अलावा मैं किसी की नहीं हो सकती। यहां उसके माता-पिता के साथ रहूंगी और उनकी देखभाल करूंगी।'

बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोप में आंचल के भाई हिमेश और साहिल, उनके पिता गजानन ममीदवार समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: SHO के जैकेट में लगी गोली, हेड कांस्‍टेबल जख्‍मी... सवा लाख का इनामी कुख्‍यात मिथुन बावरिया एनकाउंटर में मारा गया, जानिए क्राइम कुंडली

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 08:32 IST