अपडेटेड 11 July 2025 at 20:16 IST
UP Crime News: मुजफ्फरनगर में एक ही घर में दो लाश मिलने से सनसनी, पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत
मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी के शव घर में मिले है, शुरुआती तौर पर जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू पर जांच कर रही है कि किसी ने हत्या की है या ये आत्महत्या का मामला है।
- भारत
- 2 min read

Muzaffarnagar Crime Report: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नई मंडी इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। महता क्लब के पास 65 साल के अशोक और उनकी पत्नी पुष्पा का शव उनके घर के आंगन में संदिग्ध हालत में मिला है। दोनों के शवों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की हो सकती है।
हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि घर के आंगन में दोनों शव पड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान, यह प्रतीत हुआ कि दोनों ने एक साथ जहर का सेवन किया था, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कोई और कारण था या नहीं।
दंपति के शव मिलने से इलाके में हड़कंप
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। फिलहाल, यह जांच की जा रही है कि दंपति की मौत का कारण आत्महत्या था या किसी ने दोनों की हत्या की है। दोनों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस अब घटना के हर पहलू पर ध्यान दे रही है।
बागपत में 20 दिनों में 7 हत्या
उत्तर प्रदेश में अपराध कम नहीं हो रहा है, सिर्फ बागपत में ही पिछले 20 दिनों में 7 हत्याओं ने पूरे इलाके को दहला दिया है। सोमवार (7 जुलाई) रात को एक ही दिन में दो लोगों की हत्या ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। डौला गांव में डेरी संचालक की हत्या के बाद, दूधिया विपिन को भी गोलियों से भून दिया गया।
Advertisement
हत्या की घटनाओं की बात करें तो, 3 जुलाई को सिखेड़ा गांव में किसान लाला की गला घोंटकर हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। 2 जुलाई को दिल्ली के डेरी संचालक राहुल गोयल को तीन गोली मारकर तालाब में दबाया गया। 29 जून को यूपी पुलिस के सिपाही अजय पंवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 20:16 IST