Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 11:33 IST

प्‍यार करती हूं...पहले कार, फिर 5 स्‍टार होटल में ड्रिंक कर लेडी टीचर ने किया छात्र का रेप, हर बार देती सरप्राइज; ऐसे खुला राज

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक जाने माने स्‍कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
mumbai Lady teacher sexually assaulting minor stuent
प्‍यार करती हूं...पहले कार, फिर 5 स्‍टार होटल में ड्रिंक कर लेडी टीचर ने किया छात्र का रेप, हर बार देती सप्राइज; ऐसे खुला राज | Image: pixabay

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक जाने माने स्‍कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर पर आरोप है कि उसने नाबालिग छात्र का यौन उत्पीड़न किया फिर वीडियो बनाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। सिलसिला करीब 1 साल तक चलता रहा। बुधवार को अदालत ने आरोपी शिक्षिका को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार (आज) को शिक्षिका का मनोवैज्ञानिक परीक्षण होगा। अदालत ने इस परीक्षण को ध्यान में रखते हुए हिरासत की अवधि बढ़ाई है। वहीं स्‍कूल प्रबंधन ने टीचर से इस्‍तीफा मांगा है।

जानकारी के मुताबिक मामला साल 2024 के शुरुआत का है। आरोपी महिला टीचर स्‍कूल में इंग्‍लिश पढ़ाती थी और नाटक को डायरेक्ट किया करती थी। पीड़ित, उस समय 16 साल का था और नाटक टीम का हिस्सा था। शिकायत के अनुसार, शिक्षिका ने उस समय से ही छात्र के साथ यौन शोषण करना शुरू कर दिया और कई बार उससे बातचीत की। बाद में पीड़ित ने कई बार उसके मैसेज का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद शिक्षिका ने अपनी एक महिला मित्र से मदद मांगी। महिला मित्र इस केस में सह-आरोपी है और फरार है। उसने पीड़ित से संपर्क किया और उसे समझाया कि आजकल किशोरों का कम उम्र में बड़ी महिलाओं के साथ संबंध बनाना सामान्य है। उसने पीड़ित पर शिक्षिका के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला।

पहले कार में बनाया संबंध, फिर 5 स्‍टार होटल ले जाने लगी टीचर

सह आरोपी के दबाव के बाद महिला टीचर नाबालिग छात्र को अपनी कार में लॉन्‍ग ड्राइव पर ले गई और फिर सुनसान जगह पर उसका यौन शोषण किया। ऐसा कई बार होता रहा। उसके बाद टीचर पीडि़त को मुंबई एयरपोर्ट, जुहू और आसपास के कई फाइव स्‍टार होटलों में ले गई और शारीरिक संबंध बनाए। उसने हर बाद पीडि़ता को शराब भी पिलाया। वो पीडि़ता छात्र से कहा करती थी वो उससे बहुत प्‍यार करती है। दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

ऐसे सच आया सामने

कई महीनों बाद, छात्र के परिवार ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उससे इस बारे में बात की, जिसके बाद लड़के ने अपने परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया। उसने यह भी बताया कि शिक्षिका ने उसे डिप्रेशन से निकलने की दवाइयां भी दी। उस समय माता-पिता को लगा कि बेटा एग्जाम पास कर स्कूल छोड़ देगा, इसलिए उन्होंने तब शिकायत नहीं की।

छात्र से मिलने के लिए तड़पने लगी टीचर, नौकर से भिजवाए मैसेज

जब पीड़ित छात्र ने शिक्षिका के मैसेज और फोन का जवाब देना बंद कर दिया, तो वह बेचैन हो गई। उसने अपने नौकर को पीड़ित के घर भेजकर उसे मिलने का संदेश दिया। यह देखकर पीड़ित ने अपने माता-पिता को सब कुछ बताया। माता-पिता ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें- UP: पहले पति से तलाक, दूसरे की संदिग्ध मौत, देवर-ससुर से अवैध संबंध...झांसी की बहू का 'कांड', पॉपर्टी के लिए सास का किया कत्ल
 

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 10:01 IST