Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 08:20 IST

UP: पहले पति से तलाक, दूसरे की संदिग्ध मौत, देवर-ससुर से अवैध संबंध...झांसी की बहू का 'कांड', पॉपर्टी के लिए सास का किया कत्ल

पुलिस को जैसे ही पूजा के गायब होने और परिवार के भीतर संपत्ति विवाद की जानकारी मिली, शक की सुई उसी की ओर घूमने लगी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Jhansi woman killed mother in law for property and illicit relationship
UP: पहले पति से तलाक, दूसरे की संदिग्ध मौत, देवर-ससुर से अवैध संबंध...झांसी की बहू का 'कांड' | Image: Pixabay/X-Jhansi Police

Crime News: यूपी के झांसी जिले में सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। मामला केवल एक वृद्ध महिला की हत्या का नहीं, बल्कि उस परिवार की अंदरूनी सड़न का है, जहां लालच, अवैध संबंध और धोखे ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। बीते 24 जून को झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय सुशीला देवी अपने घर में मृत पाई गईं। घटनास्थल की स्थिति देखकर शुरू में ऐसा लगा कि यह किसी डकैती का मामला है। घर से लाखों के आभूषण भी गायब थे, जिससे शक और मजबूत हो गया। लेकिन इस वारदात ने एक नया मोड़ तब लिया, जब मृतका की बहू पूजा जाटव अंतिम संस्कार के बाद अचानक लापता हो गई।

पुलिस को जैसे ही पूजा के गायब होने और परिवार के भीतर संपत्ति विवाद की जानकारी मिली, शक की सुई उसी की ओर घूमने लगी। पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और बयानों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। जो सच सामने आया, वह चौंकाने वाला था। पूजा ही इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड निकली। उसने अपनी सास की हत्या की योजना अपनी बहन कामिनी और बहन के प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर रची थी।

पहले पति से तलाक, दूसरे की संदिग्ध मौत, ससुर-देवर से अवैध सबंध

पूजा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। वो चाहती थी कि झांसी की 18 बीघा पुश्तैनी जमीन बेचकर वह ग्वालियर में स्थायी रूप से बस जाए। यह जमीन उसके दिवंगत पति कल्याण के नाम पर थी, लेकिन सास सुशीला देवी ने जमीन से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। 24 जून की शाम, कामिनी और अनिल झांसी पहुंचे और पूजा के इशारे पर सुशीला देवी के घर में घुस गए। सुशीला देवी को पहले जहर का इंजेक्शन दिया गया और फिर गला दबाकर बेरहमी से मार डाला गया। हत्या के बाद घर से करीब आठ लाख रुपये के जेवरात भी ले गए, ताकि यह घटना लूट की लगे।

हालांकि पूजा के अचानक गायब होने, उसके बयानों में विरोधाभास और कॉल डिटेल्स ने पूरा खेल खोल दिया। पुलिस की सख्त पूछताछ में पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में पूजा का अतीत भी सामने आया, जिसने केस को और सनसनीखेज बना दिया। पूजा की पहली शादी ग्वालियर के एक युवक से हुई थी। एक झगड़े में उसके पति ने उस पर गोली चला दी थी। मामला कोर्ट तक पहुंचा, और वहीं पूजा की मुलाकात झांसी निवासी कल्याण से हुई। दोनों ने शादी कर ली, लेकिन छह साल बाद कल्याण की रहस्यमयी तरीके से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

इसके बाद पूजा ने अपने देवर संतोष से संबंध बना लिए, जो पहले से शादीशुदा था। यहां तक कि वह उसके साथ लिव-इन में भी रहने लगी। पूजा ने परिवार पर संपत्ति में अपना हिस्सा देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। सास सुशीला देवी इस रिश्ते और पूजा के व्यवहार से बेहद नाराज थीं। इस केस में सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पूजा के अपने ससुर से भी अवैध संबंध थे। जब ससुर और देवर ने भी उसका समर्थन करना बंद कर दिया, तब पूजा ने अपनी सास को "रास्ते से हटाने" की साजिश रच डाली।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने पूजा, उसकी बहन कामिनी और अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हत्या, आपराधिक साजिश और डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या कल्याण की मौत सच में दुर्घटना थी, या उसमें भी पूजा की कोई भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें- मेरी शादी कब होगी? संत से ये सवाल बनी टीचर के मौत की वजह‍, साहिबा बानो ने खुशी बन फंसाया; यूपी बुलाकर लूटा फिर कर दिया कत्ल
 

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 08:20 IST