Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 15:57 IST

Mumbai Crime: 13 करोड़ की ज्वेलरी चोरी होने से हड़कंप, पुलिस ने तीन आरोपियों को 13 किलो सोना के साथ किया गिरफ्तार, CCTV से खुला राज

मुंबई में 13 किलो सोने की चोरी का खुलासा हो गया है। 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार किए गए साथ ही 13.34 करोड़ रुपये के गहने 72 घंटे में MHB पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Mumbai gold robbery
सोने की चोरी का खुलासा | Image: Freepik/ ANI

Mumbai gold robbery: मुंबई में बोरीवली पश्चिम के जेपी एक्सपोर्ट गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी के कारखाने में हुई 13 किलो सोने की चोरी के मामले में MHB पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। चोरी के 72 घंटे के भीतर पुलिस ने गुजरात के जूनागढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 13.34 करोड़ रुपये के सोने के गहने बरामद किए हैं।

MHB पुलिस के मुताबिक, 19 साल के जिग्नेश कुछड़िया ने कंपनी में तीन महीने पहले बतौर कामगार काम शुरू किया था। मौका देखकर उसने 13 किलो सोने के गहने चुरा लिए और रिक्शा से नेशनल पार्क तक पहुंचा। वहां उसका दोस्त यश ओडेदरा (21) और पिता नाथाभाई कुछड़िया (40) थार गाड़ी में इंतजार कर रहे थे। तीनों वहां से गुजरात फरार हो गए।

CCTV से खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस उपायुक्त आनंद भोईटे ने बताया- 'CCTV फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों के आधार पर जांच तेज़ की गई। आरोपी जूनागढ़ में छिपे थे।' MHB पुलिस की टीम ने वहां जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गहनों को नदी के पास ताल में छिपाया गया था। इस केस को लेकर पुलिस की काफी तारीफ की जा रही है। 

नाथाभाई पर पहले से हत्या के मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में से एक, मुख्य आरोपी का पिता नाथाभाई कुछड़िया, पहले से हत्या के मामले में वांछित है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की इस घटना में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। 72 घंटे में इतनी बड़ी चोरी सुलझाना पुलिस की क्षमता का परिचायक माना जा रहा है। DCP भोईटे ने टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो और पीड़ित को पूरा नुकसान वापस मिले।' इस हाई-प्रोफाइल केस के खुलासे ने मुंबई में ज्वेलरी फर्म्स को भी सतर्क कर दिया है।

यह भी पढ़ें : कब और कहां रिलीज होगी आर माधवन और फातिमा की 'आप जैसा कोई'?

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 15:57 IST