अपडेटेड 26 June 2025 at 12:22 IST
Aap Jaisa Koi OTT Release Date: 'केसरी 2' के बाद बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी नई फिल्म के साथ पूरी तरह तैयार हैं। माधवन और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख स्टारर 'आप जैसा कोई' फिल्म का ट्रेलर बीते दिन ही जारी हुआ। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। हालांकि यह बड़े पर्दे पर न रिलीज होकर सीधा ओटीटी पर आएगी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दर्शक 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'आप जैसा कोई' फिल्म में आर माधवन एक बार फिर लवर बॉय के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म एक कहानी एकदम अलग है। इस फिल्म के जरिए बराबरी वाले प्यार का मतलब समझाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी मजेदार लग रही है।
मेकर्स ने बुधवार, 10 जुलाई को आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर जारी किया। फिल्म में आर माधवन शिरेनू नाम के एक 'श्रीरेणु' नाम के एक संस्कृत टीचर का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी उम्र 42 साल हो गई और उसके परिवारवाले एक हमसफर की तलाश में है। वहीं फातिमा सना शेख, मधु बोस के रोल में नजर आ रही हैं। वो भी एक टीचर हैं जिसकी उम्र 32 साल हैं। वो एक मॉर्डन लड़की है।
मधु बोस से जब श्रीरेणु की मुलाकात होती है, तो वो पहली नजर में ही दिल हार बैठते हैं। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिर बीच में आती है दोनों परिवारों की अलग सोच। श्रीरेणु के परिवारवाले सोचते हैं कि महिलाओं को एक सीमा में रहकर काम करना चाहिए। ट्रेलर में एक सीन है जिसमें अपने परिवार की बोली बोलते हुए श्रीरेणु कहता है “सब कुछ इजाजत देंगे लेकिन थोड़ी लिमिट में”, जिस पर मधु पूछती है, “तुम क्यों डिसाइड करोगे हमारी लिमिट?”
कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब श्रीरेणु अपनी शादी तोड़ देता है, लेकिन तब भी उसका दिल वही रहता है। क्या अंत में दोनों एक हो पाएंगे? ये तो फिल्म देखने के बाद ही साफ होगा।
'आप जैसा कोई' फिल्म का डायरेक्शन विवेक सोनी ने किया है। वहीं यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म में आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में पहली बार आर माधवन और फातिमा की जोड़ी एक साथ नजर आ रही है। वैसे तो दोनों के बीच 22 साल का एज गैप है। फिर भी फैंस नई जोड़ी की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शकों को इंतजार 11 जुलाई का है, जब वो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 12:22 IST