Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 11:43 IST

The Hunt OTT Release Date: राजीव गांधी हत्याकांड के गहरे राज से उठेगा पर्दा, इस तारीख को ओटीटी पर आ रही अमित सियाल की सीरीज

The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case OTT Release: राजीव गांधी हत्याकांड मामले की गहराईयों तक लेकर जाने वाली एक वेब सीरीज जल्द रिलीज हो रही है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने से लेकर, जांच और हत्यारों को पकड़ने तक पूरी कहानी दिखाई जाएगी। जानिए आप कब और कहां इसे देख सकेंगे?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case OTT Release Date
The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case OTT Release Date | Image: Youtube

The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case OTT Release Date: दिन था 1991... देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। रैली में एक महिला राजीव गांधी के पांव छूने के लिए जैसे ही झुकी उसके शरीर में लगा RDX फट गया और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या हो गई। राजीव गांधी की हत्या से जुड़े ऐसे कई राज हैं, जिससे लोग आज भी अनजान हैं। इन्हीं राज को खोलते हुए राजीव गांधी की हत्या पर बनी एक वेब सीरीज जल्द स्ट्रीम होने जा रही है, जिसका नाम है, "द हंट:  द राजीव गांधी एसासिनेशन केस।" सच्ची घटना पर बनी यह सीरीज 4 जून को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है।

हत्याकांड की गहराईयों तक लेकर जाएगी सीरीज

राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के पहले प्रधानमंत्री बने थे। ये तो सब जानते हैं कि राजीव गांधी की हत्या किसने की थी? उनकी हत्या कैसे हुई थी, इसकी साजिश कैसे रची गई और कैसे हत्यारे पकड़े गए? सीरीज इसी पर बनी है।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया…?

कुछ दिनों पहले सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 2.24 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत फोन कॉल से हुई, जिसमें पूछा जाता है, "क्या राजीव गांधी जिंदा है।" इसके बाद राजीव गांधी की हत्या की घटना देखने मिलती है। ट्रेलर में देखने मिलता है कि राजीव गांधी की हत्या के बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की जाती है।

इस केस की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, जो एक-एक कर हर पहलू की जांच करती है। इस जांच में कई खुलासे होते हैं। सीरीज का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है और फैंस इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

SIT चीफ के किरदार में दिखेंगे अमित सियाल

जान लें कि "द हंट" सीरीज में अमित सियाल ने SIT के प्रमुख डी.आर. कार्तिकेयन के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा साहिल वैद एसपी-CBI अमित वर्मा, भगवती पेरुमल डीएसपी- CBI रागोथमन, दानिश इकबाल डीआईजी-CBI आमोद कंठ के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, विद्युत गर्ग, शफीक मुस्तफा, अंजना बालाजी, बी साई दिनेश, श्रुति जयन, गौरी मेनन जैसे कलाकार भी इसमें शामिल हैं। सीरीज को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Kaalidhar Laapata OTT Release Date: अभिषेक बच्चन की फिल्म में दिखेगी दिल छू लेने वाली दोस्ती, कब और कहां देखें ये फिल्म?

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 11:36 IST