Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 09:17 IST

Kaalidhar Laapata OTT Release Date: अभिषेक बच्चन की फिल्म में दिखेगी दिल छू लेने वाली दोस्ती, कब और कहां देखें ये फिल्म?

Kaalidhar Laapata OTT Release Date: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में इमोशन-ड्रामे और दोस्ती की एक अनोखी कहानी देखने मिलेगा। जानिए इसे कब से और कहां आप देख सकेंगे?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Kaalidhar Laapata
Kaalidhar Laapata | Image: Youtube

Kaalidhar Laapata OTT Release Date: 'हाउसफुल 5' के बाद बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द नई फिल्म में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों ही उनकी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने लोगों को काफी इंप्रेस किया। फिल्म में घर से भागे एक शख्स की अनोखी और खूबसूरत कहानी देखने मिलेगी। इस फिल्म को अगले हफ्ते यानी 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

OTT पर छाए हुए हैं अभिषेक

अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से ओटीटी पर एक के बाद एक बढ़िया फिल्में कर रहे हैं। 'दसवीं' से लेकर 'घूमर' तक में एक्टर की इन फिल्मों को लोगों ने खूब सराहा। अब इसके बाद बाद अभिषेक बच्चन 'कालीधर' लापता में अनोखी कहानी के लिए भी तारीफें बटोर रहे हैं। ट्रेलर देख फैंस इस फिल्म के जी5 पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

इमोशंस से भरपूर होगी फिल्म

21 जून को 'कालीधर लापता' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में देखने मिला कि इस मूवी की कहानी कालीधर नाम के मिडिल-एज शख्स के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी, जो परिवार संग जमीन बंटवारे की झड़पों के चलते घर से भाग जाता है। एक ओर तो परिवारवाले उसे ढूंढने की कोशिश में जुट जाते हैं। दूसरी ओर कालीधर की मुलाकात इस दौरान होती है 8 साल के बल्लू नाम के एक बच्चे से। दोनों मिलकर काफी मौस-मस्ती करते हैं और अच्छा समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं। दोनों के बीच गहरी दोस्ती होती है। 8 साल का बबलू कालीधर को जीना सिखाता है। उससे कहता है, तुम वो करो जो तुम्हारा मन करें।

इस बीच कालीधर को डर सताता है कि अगर उसके परिवारवालों ने उसे ढूंढ लिया तो उनकी सभी चीजें अधूरी रह जाएंगी।कालीधर के भाई उसके नाम जमीन और पैसे चाहते हैं। वहीं कालीधर और बबलू एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में क्या कालीधर के घरवाले उसे ढूंढ पाएंगे? ये तो फिल्म देखने पर ही साफ होगा।

फिल्म 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होनी है। फिल्म का डायरेक्शन मधुमिता ने किया। वहीं इसे जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया। ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लोगों ने शानदार बताया। अब देखना होगा कि फिल्म को ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं?

अभिषेक के हाथ लगी संदीप रेड्डी की फिल्म? 

वैसे अभिषेक बच्चन के हाथों इन दिनों कई अच्छी फिल्में लग रही हैं। खबर है कि एक्टर को संदीप रेड्डी वांगा की एक फिल्म में भी नजर आएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें अभिषेक कसाई की भूमिका निभाएंगें। फिल्म का नाम और अन्य जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई। हालांकि बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिषेक अबतक के अपने सबसे शानदार रोल में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: Mistry OTT Release Date: जासूस बन मर्डर केस सुलझाएंगे राम कपूर, जानिए कब-कहां देख पाएंगे ये सीरीज?

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 09:17 IST