अपडेटेड 31 August 2024 at 12:24 IST

दूध पिलाते-पिलाते मां ने घोंटा 6 दिन की मासूम का गला, छत पर फेंका शव... कबूलनामा सुन हर कोई सन्न!

पूरे मामले में पुलिस ने मां शिवानी के बर्ताव को काफी अजीब पाया। पुलिस ने मां को पकड़कर पूछताछ की गई तब शिवानी टूट गई और बच्ची की हत्या का राज खोल दिया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Child Murder News
मां ने की 6 दिन की बच्ची की हत्या | Image: Freepik

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक घर की छत से 6 दिन की मासूम बच्ची का शव मिला। पुलिस ने जब मामले की जांच की और पूरा मामला खुला तो हर किसी के होश उड़ गए। बच्ची का हत्यारा कोई और नहीं उसकी खुद की मां की। आखिर क्यों एक मां ने क्यों उस मासूम बच्ची को मार डाला, जिसने उसकी कोख से जन्म लिया था? वारदात के पीछे की वजह जानेंगे तो आप भी हिल जाएंगे।

मामला दिल्ली के ख्याला इलाके का है। दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई कि 6 दिन की बच्ची लापता हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फौरन घटनास्थल पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई।

बच्ची को पिलाया दूध और फिर…

बच्ची की मां शिवानी ने पुलिस को बताया कि बीती रात ही उसे डिलीवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था। वह अपने माता-पिता के घर आई और उसने बच्ची को रात ढाई बजे दूध पिलाया और सो गई। फिर जब वह सुबह साढ़े चार बजे उठी, तो बच्ची वहां नहीं थी।

मां के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और  आसपास के घरों के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इस बीच शिवानी ने अपने तांके (Stitches) निकलवाने के लिए अस्पताल जाने की बात कही। इस पर पुलिस को शक तो हुआ, लेकिन उसकी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए रोका नहीं।

Advertisement

पड़ोसी की छत पर बैग में मिली बच्ची

इसके बाद पुलिस को पड़ोस के घर की छत से बच्ची का एक बैग मिला, जिसमें बच्ची थीं। फौरन ही पुलिस मासूम को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ऐसे मां पर आई शक की सूझ

पूरे मामले में पुलिस ने शिवानी के बर्ताव को काफी अजीब पाया। इसके बाद पुलिस ने शाहदरा स्थित घर पर भी तलाशी ली और मां को पकड़कर पूछताछ की गई तब शिवानी टूट गई और बच्ची की हत्या का राज खोल दिया। महिला ने बताया कि यह उसकी चौथी बेटी थी। दो बेटियों की पहली ही मौत हो चुकी हैं। बेटियां होने की वजह से उसे सामाजिक कलंक का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए उसने मासूम को मार दिया।

Advertisement

कबूलनामे ने चौंकाया

महिला ने अपनी बेटी को दूध पिलाते समय ही उसका गला घोंट दिया था और उसे एक बैग में डालकर पड़ोसी के घर की छत पर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह परिवारवालों को क्या बताए, वह समझ नहीं पाई। उसे नींद भी नहीं आ रही। महिला ने यह बोल दिया कि बच्ची गायब हो गई है।

पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर होगी। 

यह भी पढ़ें: विधवा प्रेमिका को आम के बगीचे के मिलने बुलाया, फिर... शादी से पहले शख्स ने किया ऐसा कांड; मचा हड़कंप

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 August 2024 at 12:24 IST